नीमकाथाना में सड़क पर मिट्टी उड़ने से हो रहे हादसे:दो गाड़ियां अनकंट्रोल होकर पलटी, बाल बाल बचीं सवारियां
नीमकाथाना में सड़क पर मिट्टी उड़ने से हो रहे हादसे:दो गाड़ियां अनकंट्रोल होकर पलटी, बाल बाल बचीं सवारियां

नीमकाथाना : नीमकाथाना मंढोली मावंडा सड़क नवीनीकरण का कार्य चल रहा है। पुरानी सड़क को उखाड़ दिया गया है। अब सड़क पर कंक्रीट और मिट्टी डाली गई है। ठेकेदार सड़क पर पानी नही डाल रहा। सड़क पर मिट्टी उड़ने से सामने से आने वाले वाहन भी दिखाई नही देते हैं। जिससे हर दिन हादसे हो रहे है।
गुरुवार शाम करीब 6 बजे मंढोली बस स्टैंड पर दो गाड़ियां अनियंत्रित होकर पलट गई। गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया। जानकारी के अनुसार पिकअप और क्विड गाड़ी नीमकाथाना से खेतडी की और जा रही थी। निर्माणधीन सड़क पर मिट्टी उड़ने से सामने से आने वाला वाहन दिखाई नही दिया और एक साथ आगे पीछे चल रही दोनो गाड़िया अनियंत्रित होकर पलट गई। पिकअप गाड़ी तो वही सड़क पर ही पलट गई और क्विड दूर खेत मे जाकर पलटी। खेतडी की तरफ से आने वाला वाहन सुरक्षित निकल गया।
ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण में ठेकेदार पानी नही डाल रहा है। जिससे हर दिन हादसे हो रहे है। ठेकेदार को कई बार अवगत करवाया गया लेकिन अपनी मनमर्जी कर रखी है।
ठेकेदार रामसिंह कुड़ी ने कहा कि 3 किलोमीटर की सड़क है। जिसमे एक दिन में 3 टैंकर डाल रहे रहे हैं। वाहन तेज रफ्तार से चलाते है जिस वजह से गिर रहे है। उन्होंने बात करने पर बताया कि 24 घंटे तो टैंकर डालेंगे नही केवल 3 दिन में 3 टैंकर ही डालते है।