स्टूडेंट्स बोले- 500 का टिकट 5000 रुपए में बिक रहा:जयपुर में IPL के टिकटों के लिए परेशान हुए छात्र, अधिकारी ने कहा- जांच करेंगे
स्टूडेंट्स बोले- 500 का टिकट 5000 रुपए में बिक रहा:जयपुर में IPL के टिकटों के लिए परेशान हुए छात्र, अधिकारी ने कहा- जांच करेंगे

जयपुर : जयपुर में इंडियन प्रीमियर लीग के मुकाबले के टिकटों को लेकर फिर विवाद हो गया है। फ्री पास और टिकटों की कालाबाजारी के बाद अब स्टूडेंट्स टिकट को लेकर विवाद हुआ है। स्टूडेंट्स का आरोप है कि 500 रुपए में मिलने वाला टिकट बाहर 5 हजार में बेचा जा रहा है।
एनएसयूआई के छात्र नेताओं ने राजस्थान रॉयल्स और सरकार पर स्टूडेंट्स के टिकट बिक्री में घोटाले का आरोप लगाया है। छात्र नेताओं ने कहा- सिर्फ कागजों में ही स्टूडेंट्स को 500 रुपए में टिकट बेचे जा रहे हैं। जबकि असलियत में स्टूडेंट्स को घंटों लाइन में लगने के बाद कोई टिकट नहीं मिल रहा है।
NSUI के राष्ट्रीय प्रवक्ता रमेश भाटी ने कहा- राजस्थान की भाजपा सरकार के संरक्षण में राजस्थान रॉयल्स ने जमकर भ्रष्टाचार मचा रखा है। जयपुर में इंडियन प्रीमियर लीग के मुकाबले के दौरान पार्किंग से लेकर खाने के काउंटर तक जमकर आम जनता से लूट की जा रही है। वहीं, स्टूडेंट्स को 500 रुपए में टिकट देने का जो वादा किया गया था। उसमें भी अब भ्रष्टाचार किया जा रहा है।
राजस्थान रॉयल्स प्रबंधन द्वारा पहले तो आम स्टूडेंट्स को टिकट नहीं बेचे जा रहे हैं। मुश्किल से जिन स्टूडेंट्स को टिकट दिया भी जा रहा है। उन्हें घंटों लाइन में परेशान होने के बाद मात्र एक टिकट दिया जाता है। जबकि राजस्थान रॉयल्स प्रबंधन ने प्रत्येक स्टूडेंट को दो टिकट देने का वादा किया था।

जो टिकट बांटे गए, उसमें भी घोटाला किया
इसके साथ ही अब तक जिन स्टूडेंट्स को टिकट बांटे गए हैं। उनमें भी घोटाला किया गया है। बुक माई शो और राजस्थान रॉयल्स के प्रतिनिधि स्टूडेंट के नाम पर सस्ते टिकट रिकॉर्ड में चढ़कर महंगे दामों पर बेच रहे हैं। इसकी उच्च स्तर पर जांच होनी चाहिए। इसके साथ ही 22 अप्रैल को आखिरी मैच में स्टूडेंट्स को रियायती दर पर टिकट उपलब्ध हो। इसको लेकर भी कोई ठोस रणनीति तैयार की जानी चाहिए।
छात्रनेता अमरदीप परिहार ने कहा- स्टूडेंट के टिकट के नाम पर जमकर कालाबाजारी हो रही है। हमारे नाम पर राजस्थान रॉयल्स टिकट तो उठा रही है। लेकिन स्टूडेंट्स को नहीं दे रही है। 500 रुपए का टिकट बाजार में 5000 रुपए में बिक रहा है। जिसे रोकने के लिए अब शासन और प्रशासन को सख्त एक्शन लेना चाहिए। ताकि आम स्टूडेंट भी क्रिकेट का मैच देख सके।

जांच की जाएगी
राजस्थान रॉयल्स के वाइस प्रेसिडेंट राजीव खन्ना ने बताया- आम स्टूडेंट्स को 500 रुपए के टिकट देने की व्यवस्था बुक माई शो के माध्यम से ऑफलाइन मोड पर की गई है। स्टूडेंट टिकट काउंटर से अपना आईडी कार्ड दिखाकर दो टिकट खरीद सकते है। लेकिन अगर ऐसा नहीं हो रहा है। तो इसकी जांच की जाएगी।
बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स टीम ने अब तक पांच मुकाबले खेले हैं। इनमें 4 मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित हुए हैं। इनमें 3 मैच राजस्थान टीम ने जीते हैं। जबकि एक मैच में गुजरात ने राजस्थान को करारी शिकस्त दी। वहीं जबकि एक मैच मुंबई में आयोजित हुआ था। इसमें राजस्थान ने जीत दर्ज की थी।