सैनी छात्रावास में 125 लोगों का सम्मान किया
सैनी छात्रावास में 125 लोगों का सम्मान किया

झुंझुनूं : महात्मा ज्योतिबा फुले की 197वीं जयंती नाथजी का टीला के पास स्थित कोचिंग सेंटर में मनाई। राष्ट्रीय सैनी सभा के जिलाध्यक्ष अजय सैनी की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. कमलचंद सैनी थी। सैनी सभा के जिला संरक्षक जगदीश सैनी, महिला मोर्चा की अध्यक्ष सावित्री सैनी, योग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मनोज सैनी, महासचिव संजय सैनी, युवा मोर्चा के मनोज सैनी, ताराचंद सैनी व संगठन महामंत्री राकेश सैनी विशिष्ट अतिथि थे।
इस दौरान वक्ताओं ने फुले दंपति को भारत रत्न देने, ज्योतिबा बोर्ड का विस्तार करने, जिला स्तरीय पर फुले छात्रावास का निर्माण करवाने, जिला स्तर पर चौराहे व सर्किल का नाम महात्मा ज्योतिबा फुले रखने, पाठ्यक्रम में फुले दंपति को पढ़ाने की मांग की। इस दौरान मक्खन सैनी, श्रीराम सैनी, रामनिवास सैनी, संदीप सैनी, चौथमल सैनी, अजय सैनी, पंकज बागड़ी, पवन सैनी, मनमोहन सैनी, जितेंद्र सैनी, प्रमोद सैनी आदि मौजूद थे।
सैनी मंदिर में भाजपा नेता मुरारी सैनी के मुख्य आतिथ्य में महात्मा ज्योतिबा जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता माली सैनी समाज संस्था के जिलाध्यक्ष महेंद्र शास्त्री ने की। उपस्थित लोगों ने फुले दंपति के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। मुख्य वक्ता महेंद्र शास्त्री ने कहा कि वर्तमान समय में ज्योतिबा फुले का दर्शन आज की प्रासंगिक है। फुले दंपति को भारत रत्न देने, सावित्री बाई फुले की जयंती को शिक्षिका दिवस घोषित करने, सावित्री बाई फुले छात्रावास बनाने व शहर के एक सर्किल का नाम फुले सर्किल करने की मांग की। सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य बाघसिंह तोमर, डॉ. कमलचंद सैनी, प्रधानाचार्य महेंद्र सैनी, दीनदयाल सैनी, नागरमल सैनी, किशनलाल, रामावतार सैनी, मुरलीधर धूपिया, रतनलाल किरोड़िवाल, कैलाशचंद्र खडोलिया, संतोष सैनी, मनोज हलकारा, अजय सैनी मौजूद थे।
इधर, महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय संस्थान की ओर से शिक्षाविद् छगनलाल धूपिया की अध्यक्षता में जयंती मनाई। मुख्य अतिथि पीआरओ हिमांशु सिंह थे। कार्यक्रम को इंद्रराज सैनी, आईटीओ शीशराम सैनी, पार्षद प्रदीप सैनी ने भी संबोधित किया। इस दौरान चंद्रप्रकाश धूपिया, पतंजलि योग समिति के राज्य प्रभारी पवन कुमार, एईएन पुनीत सैनी, पूर्व सरपंच मदनलाल कटारिया, लालचंद सैनी, शीशराम, मनोज सैनी, डॉ. विकास धूपिया, देवीसिंह, संतोष कुमार सैनी, मेजर पूर्णसिंह, जगदीश प्रसाद, मनोज सैनी, मनोहर सिंगोदिया, दीपक सैनी, बाबूलाल सैनी, राहुल पंवार, सुरेश सैनी, एड. फूलचंद सैनी, गुलाम सैनी आदि मौजूद थे।
सर्वसमाज एकता मंच की ओर से रोड नंबर एक स्थित अंबेडकर कॉम्प्लेक्स में जयंती मनाई गई। मंच के संयोजक प्रदीप चंदेल, सुभाष डिग्रवाल, बसंत वाल्मीकि, राजेश, विक्की जाजोरिया, सुरेश बकोलिया, मनोहर बकोलीया, मुकेश, विनोद चावरीय, दिलीप डिग्रवाल, प्रहलाद बकोलिया आदि मौजूद थे।