[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं में महात्मा फुले की मूर्ति स्थापित करवाने का संकल्प, भारत रत्न दिलवाने की भी मांग उठी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं में महात्मा फुले की मूर्ति स्थापित करवाने का संकल्प, भारत रत्न दिलवाने की भी मांग उठी

झुंझुनूं : महात्मा ज्योतिबा फूले राष्ट्रीय संस्थान की झुंझुनूं शाखा द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले की 198वीं जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई। समारोह की अध्यक्षता करते हुए शिक्षाविद् छगनलाल धूपिया ने कहा कि महात्मा फुले ने हमें शिक्षा, सम्पन्नता और संगठन का मंत्र दिया, जो समाज को प्रगति के पथ पर अग्रसित करता है। मुख्य अतिथि पीआरओ हिमांशु सिंह ने कहा कि शिक्षा के साथ नई पीढ़ी को संस्कारवान भी बनाना होगा। इंद्रराज सैनी ने बताया कि वर्तमान भारत के विकास व चेतना की नींव फूले ने ही रखी। आईटीओ शीशराम सैनी ने बताया शिक्षा ही उन्नति का द्वार हैं। पार्षद प्रदीप सैनी ने बताया कि महात्मा फुले की प्रतिमा और सर्किल बनवाना हमारा संकल्प है, इसे पूरा करके रहेंगे। आगंतुकों का स्वागत चन्द्रप्रकाश धूपिया ने किया।

कार्यक्रम में आयकर अधिकारी शीशराम सैनी, पतंजलि योग समिति के राज्य प्रभारी पवन कुमार, एईएन पुनीत सैनी, पूर्व सरपंच मदनलाल कटारिया, लालचंद सैनी, शीशराम राजोरिया, इंद्राज सैनी, पार्षद प्रदीप सैनी, मनोज सैनी, डॉ. विकास धूपिया, दीनदयाल सैनी, देवीसिंह, संतोष कुमार सैनी, मेजर पूर्णसिंह, जगदीश प्रसाद बबेरवाल, योग शिक्षक मनोज सैनी, मनोहर सिंगोदिया, स्काईलाइन अस्पताल के दीपक सैनी, बाबूलाल सैनी, राहुल पंवार, सुरेश सैनी, एडवोकेट फूलचंद सैनी, गुलाम सैनी, मनोहर लाल धूपिया, महावीर भारती, राधेश्याम सैनी, रामवतार खडोलिया, विमल धूपिया, विनोद कुमार, पवन बबेरवाल आदि उपस्थित रहे। संचालन संजय सिंगोदिया ने किया। महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय संस्थान के जिलाध्यक्ष एनआर धूपिया ने आभार जताया।

Related Articles