रतनशहर में विभिन्न मांगों को लेकर मनाई फुले जयंती
रतनशहर में विभिन्न मांगों को लेकर मनाई फुले जयंती

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
इस्लामपुर : बालाजी मंदिर, रतनशहर में गुरुवार को महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई। ज्योतिबा फुले को पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. कमलचंद सैनी ने की। समारोह में फुले दम्पति को भारत रत्न देने, सावित्री बाई फुले की जयंती दिवस को शिक्षिका दिवस घोषित करने, सावित्रीबाई फुले छात्रावास बनाने व प्रत्येक पंचायत में फुले दम्पति की प्रतिमा लगाने के लिए भूमि आवंटन की मांग राज्य सरकार से की गई।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सैनी सभा अध्यक्ष अजय सैनी, पंचायत समिति सदस्य नन्दलाल सैनी, केशर देव सैनी, प्रताप सैनी, कृष्ण सांखला, हरिराम सैनी, सुभाष सैनी, सज्जन सैनी, प्रमोद सैनी, सन्दीप सैनी, अखिल सैनी, राकेश मेघवाल, हंसराज सैनी व गजानन्द सैनी सहित काफी संख्या में समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे।