[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बस में महिला के गले से सोने का लॉकेट तोड़ा:भीड़ में तीन महिलाओं ने की वारदात, निशानदेही पर कोतवाली पुलिस ने किया बरामद


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बस में महिला के गले से सोने का लॉकेट तोड़ा:भीड़ में तीन महिलाओं ने की वारदात, निशानदेही पर कोतवाली पुलिस ने किया बरामद

बस में महिला के गले से सोने का लॉकेट तोड़ा:भीड़ में तीन महिलाओं ने की वारदात, निशानदेही पर कोतवाली पुलिस ने किया बरामद

चूरू : ननद की पोती को डॉक्टर दिखाकर वापस घर लौट रही विवाहिता के गले से कुछ महिलाओं ने सोने का लॉकेट तोड़ लिया। विवाहिता के शोर मचाने पर शोर मचाने पर मौके से भागती हुई महिलाओं को कुछ लोगों ने पकड़ लिया। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस विवाहिता और आरोपी महिलाओं को थाने लेकर आ गई। पूछताछ के बाद आरोपी ​महिला की निशानदेही पर लॉकेट बरामद कर लिया गया। हालांकि की विवाहिता की ओर से कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है।

जानकरी के अनुसार मोतीसर निवासी सुनिता(30) ननद की पोती को डॉक्टर को दिखाने चूरू अस्पताल आई थी। पोती को दिखाने के बाद वह लाल घंटाघर के पास वापस गांव जाने के लिए बस चढ़ी थी। इसी दौरान कुछ महिलाओं ने भीड़ का फायदा उठाकर सुनिता के गले से सोने का लौकिट तोड़ लिया। बस में सवार सिरसला निवासी रणवीर ने महिलाओं को वारदात करते हुए देख लिया और इसकी जानकारी सुनिता को दे दी।

वारदात का पता चलते ही सुनिता ने शोर मचाया तो संदिग्ध महिलाएं लाल घंटाघर की तरफ भागने लगी, लेकिन भीड़ ने उन्हें पकड़ लिया। सुनिता ने जब उनके से लौकिट के बारे में पूछा तो उन्होंने साफ मना कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली थाने एएसआई लक्ष्मण सिंह मौके पर पहुंचे और पीड़िता के साथ संदिग्ध महिलाओं को थाने लेकर आ गए। जहां पूछताछ के बाद आरोपी महिला की निशानदेही पर पुलिस ने लौकिट बरामद कर लिया। हालांकि पीड़िता की ओर से कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है।

Related Articles