अवैध बजरी से भरा ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त, ड्राइवर गिरफ्तार
अवैध बजरी से भरा ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त, ड्राइवर गिरफ्तार

नीमकाथाना : सदर पुलिस ने टोडा एरिया में अवैध रूप से बजरी भरकर ले जा रहे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है। वहीं अवैध रूप से बजरी परिवहन करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक सोमवार रात को सूचना पर हैडकांस्टेबल दीपेन्द्र कुमार पुलिस टीम के साथ टोडा में मीणा की ढ़ाणी चौराहे पर पहुंचे। यहां जयपुर ग्रामीण के पुलिस थान प्रागपुरा के कालीबाय तन दूधावास निवासी महेन्द्र कुमार पुत्र पूरणमल मीणा को अवैध रूप से बजरी परिवहन करने के मामले में पकड़ा गया। उसके पास से अवैध बजरी से भरा ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।