जयपुर : जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 4 एयरलाइंस की 10 फ्लाइट्स कागजों में ही उड़ान भर रहीं हैं। दरअसल एयरलाइंस ने अपने फ्लाइट शेड्यूल में कई ऐसी फ्लाइट्स अप्रूव कराई हैं, जो अब तक शुरू नहीं की जा सकी। जयपुर से अभी सर्वाधिक मांग वाले शहर अयोध्या के लिए फ्लाइट उपलब्ध नहीं है।
एयरलाइंस ने जयपुर से अमृतसर, वडोदरा, पंतनगर, गुवाहाटी आदि शहरों के लिए फ्लाइट शुरू करने के लिए शेड्यूल लिए थे, लेकिन ये सभी फ्लाइट्स अभी धरातल पर नहीं आ सकी। 31 मार्च से लागू हुए समर शेड्यूल में एयरपोर्ट से 66 डोमेस्टिक फ्लाइट्स के संचालन की अनुमति ली गई थी, लेकिन इनमें से सिर्फ 56 फ्लाइट ही चल रही हैं। समर शेड्यूल लागू होने के 10 दिन बाद भी इन फ्लाइट्स के शुरू होने के लिए कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी जा रही है।
निजी नहीं सरकारी एयरलाइंस भी फ्लाइट संचालन करने में फिसड्डी
एयरपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार डीजीसीए से अप्रूवल के बाद भी सिर्फ निजी ही नहीं, बल्कि सरकारी एयरलाइंस भी फ्लाइट संचालित नहीं कर रही हैं। सरकारी एयरलाइन अलायंस एयर ने जयपुर से चंडीगढ़ के लिए एक फ्लाइट अप्रूव करा रखी है, लेकिन अभी तक यह फ्लाइट शुरू नहीं की गई है। स्लॉट अप्रूव होने के बाद भी एयरलाइंस द्वारा फ्लाइट शुरू नहीं करने पर नियामक एजेंसी डीजीसीए द्वारा एयरलाइंस के इस रवैये को सुधारने की दिशा में कोई अहम कदम नहीं उठा रहा है।
यह 10 फ्लाइट अप्रूव कराई, इनमें 2 अयोध्या की, लेकिन चलाई नहीं
- इंडिगो अमृतसर रोज सुबह 6:35 बजे फ्लाइट 6ई-7473
- इंडिगो अयोध्या सप्ताह में 4 दिन सुबह 10:45 बजे फ्लाइट 6ई-7331
- इंडिगो पंतनगर सप्ताह में 3 दिन दोपहर 1:45 बजे फ्लाइट 6ई-7705
- इंडिगो वडोदरा रोजाना शाम 6:50 बजे फ्लाइट 6ई-7381
- एयर इंडिया कोलकाता रोजाना दोपहर 1:15 बजे फ्लाइट आईएक्स-1556
- एयर इंडिया गुवाहाटी रोजाना शाम 7:05 बजे फ्लाइट आईएक्स-1557
- अलायंस एयर चंडीगढ़ रोजाना शाम 8:35 बजे फ्लाइट 9आई-610
- स्पाइसजेट दिल्ली सप्ताह में 4 दिन 6:05 बजे फ्लाइट एसजी-2716
- स्पाइसजेट अयोध्या सप्ताह में 3 दिन 7:15 बजे फ्लाइट एसजी-3421
- स्पाइसजेट गुवाहाटी रोजाना 1:20 बजे फ्लाइट एसजी-696