चूरू : सदर पुलिस ने गश्त के दौरान देसी कट्टे सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को मंगलवार दोपहर कोर्ट में पेश किया, जहां से आरोपी युवक को एक दिन के रिमांड पर लिया है।
सदर थानाधिकारी बलवंत सिंह ने बताया कि मंगलवार को पुलिस गश्त कर रही थी। इस दौरान रामसरा जोहड़ के पास एक युवक इधर-उधर घूम रहा था। पुलिस की गाड़ी को देखकर इधर-उधर छीपने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने युवक को पकड़ कर उसकी तलाशी ली तो उसके पास एक देसी कट्टा मिला। हथियार के बारे में पूछने पर युवक कुछ भी नहीं बता सका। पुलिस ने अवैध रूप से हथियार रखने के आरोप में जसरासर निवासी ओमप्रकाश जाट (28) को गिरफ्तार कर लिया और देसी कट्टे को जब्त कर लिया।
पुलिस ने आरोपी को मंगलवार दोपहर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे एक दिन के रिमांड पर लिया है। कार्रवाई करने वाली टीम में डीएसटी प्रभारी एसआई वीरेन्द्र सिंह, कॉन्स्टेबल अजय कुमार, प्रमोद कुमार, मोहरपाल सिंह, धर्मेन्द्र कुमार, भीम, विक्रम, कॉन्स्टेबल धन्नाराम, सदर थाना से हेड कॉन्स्टेबल कविता, नवीन कुमार, लोकेश, सरजीत और कॉन्स्टेबल धर्मेन्द्र कुमार शामिल थे। इस कार्रवाई में डीएसटी के कॉन्स्टेबल धन्नाराम की विशेष भूमिका रही।