खेतड़ी : खेतड़ी कस्बे में सोमवार शाम को हिन्दू नववर्ष की पूर्व संध्या पर मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों ने मंदिरों में दीप प्रज्ज्वलित कर हिन्दू नववर्ष के प्रारंभ होने पर खुशहाली की कामना की।
श्री रघुनाथ जी चुंडावत मंदिर में महिलाओं द्वारा हिन्दू नववर्ष की पूर्व संध्या पर 251 दीप प्रज्ज्वलित किए गए। महिलाओं ने कस्बे के अलग-अलग हिस्सों में जाकर मंदिरों में पुजा अर्चना कर समूह में टोलीया बनाकर श्री रघुनाथ जी चुंडावत मंदिर में पहुंचकर भजन कीर्तन किए। इसके अलावा 251 दीप प्रज्वलित कर भगवान की आरती की।
एडवोकेट संजय सुरोलिया ने कहा कि हिंदू नववर्ष का हमारे जीवन में बहुत अधिक महत्व है। धर्म के प्रति जागरूक होकर नई पीढ़ी को धार्मिक विचारधाराओं में जोड़ने की महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए। हिंदू नववर्ष मनुष्य के जीवन में अनेक प्रकार की खुशियां व आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। प्रत्येक व्यक्ति को धर्म के प्रति सतर्क होकर धार्मिक संस्कारों की रक्षा करनी चाहिए। देश में अलग-अलग धर्म व संस्कृति के लोग रहते है जो अपनी परम्पराओं के अनुसार अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं।
खेतड़ी को मिनी काशी के रूप में जाना जाता है। रियासत कालीन समय में खेतड़ी से अनेक मंदिरों का निर्माण करवाया गया था। रियासत कालीन समय में बने मंदिरों में परम्परागत तरीके से पुजा व उत्सव मनाएं जाते है। श्री रामायण समिति की ओर से रामनवमी के अवसर पर बेहतर आयोजन किया जाएगा तथा कस्बे में शोभायात्रा भी निकाली जाएगी। हिंदू नववर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में छोटे छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर संजय सुरोलिया, प्रवीण गुप्ता, डॉ कमलेश शर्मा, पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष शशि सैनी, भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष ज्योति भारद्वाज, नागरमल सैनी, संतोष सैनी, राजेश सांखला, बाबूलाल गुप्ता, कालीचरण गुप्ता, पुजा शर्मा, राहुल सैनी, अनिल गुप्ता, विकास कुमार, भूपेंद्र, सुधीर गुप्ता, मुकेश कुमार, महेंद्र सिंह सहित सैकड़ों भक्त मौजूद थे।