गोठड़ा : सिंघाना थाना क्षेत्र के खेतड़ी रोड़ पर देर रात को एक ट्रोले ने बाइक को टक्कर मार दी। इस दौरान हुए हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर आवश्यक जानकारी जुटाई। गोठड़ा निवासी जितेंद्र कुमार ने बताया कि उसके ताऊ का लड़का ख्यालीराम (37) पुत्र सुरेंद्र कुमार रात करीब नौ बजे अपने रिश्तेदार को बाइक पर छोड़ने के लिए गया था।
इस दौरान वापस आते समय खेतड़ी रोड़ पर कंचनिया की ढाणी के पास पहुंचा तो तेज गति से आ रहे ट्रोले ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। घायल ख्यालीराम को एंबुलेंस के जरिए सिंघाना के राजकीय अस्पताल में लाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे रैफर कर दिया गया। इस दौरान रास्ते में ख्यालीराम की मौत हो गई।
थानाधिकारी कैलाश चंद यादव ने बताया कि हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक के शव को कब्जे में लेकर केसीसी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है तथा परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा।बाइक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई तथा ट्रोला ड्राइवर घटना के बाद मौके से फरार हो गया। ट्रोला ड्राइवर की पहचान करने के प्रयास किया जा रहा है। परिजनों की ओर से दी जाने वाली रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के अनुसार ख्यालीराम जयपुर नगर निगम में सफाईकर्मी के पद पर 2018 में भर्ती हुआ था तथा दो दिन पहले ही छुट्टी लेकर घर आया हुआ था। मृतक के एक पुत्र मनीष (14) व नीरज (8) का है। मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था तथा दो छोटे भाई निक्की ओर विजय मजदूरी करते हैं। मृतक का पिता सुरेन्द्र कुमार बैंक से सेवानिवृत्त है।