जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मतदान दल प्रशिक्षण का अवलोकन
जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मतदान दल प्रशिक्षण का अवलोकन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चिन्मयी गोपाल ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर मतदान दलों को दिए जा रहे प्रशिक्षण का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मतदान दलों को जितना अच्छा प्रशिक्षण दिया जायेगा, मतदान प्रक्रिया उतनी ही आसानी से सफलतापूर्वक पूर्ण होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी चिन्मयी गोपाल ने जेके मोदी व शहीद कर्नल जेपी जानू स्कूल में मतदान दलों को दिये जा रहे द्वितीय प्रशिक्षण के अवसर पर अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि वे प्रशिक्षण स्थल पर अपनी सभी शंकाओं का समाधान करें। उन्होंने पहली बार चुनाव करवाने वाले कार्मिकों के लिए अतिरिक्त प्रशिक्षण करवाने के निर्देश दिए ।
उन्होंने कहा की मतदान के लिये कार्मिकों को प्रायोगिक व सैद्धांतिक दोनों प्रकार के प्रशिक्षण में पारंगत होना चाहिए। इस दौरान पीआरओ व अन्य मतदान अधिकारियों के कर्तव्य, रवानगी के समय ईवीएम सहित अन्य सामग्री की जांच, मॉक पोल का संचालन मय प्रमाण पत्र तैयार करना, चुनाव प्रक्रिया की समस्त जानकारी, ईवीएम प्रोटोकॉल, ईवीएम हेण्डसऑन और विभिन्न प्रपत्रों को तैयार करने की जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र में चुनाव महत्वपूर्ण प्रक्रिया है, जिसको संवेदनशीलता के साथ पूरा किया जाना चाहिए। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने फेसीलिटेशन सेंटर पहुंचकर पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान प्रक्रिया का अवलोकन भी किया। इस दौरान प्रशिक्षण प्रभारी आरएएस हवाई सिंह यादव मौजूद रहे ।