नव संवत्सर विक्रम संवत पर प्रभात फेरी निकाली गई

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ़ : शहर मुख्य जगहों पर आदर्श विधा मंदिर के भैया बहिनों द्वारा रंगोली बनाई गई। लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट नवलगढ़ आदर्श विद्या मंदिर नवलगढ़ द्वारा विक्रम संवत 2081 के उपलक्ष में आज आदर्श विद्या मंदिर से प्रभात फेरी का निकाली गई। इस दौरान शहर मुख्य जगहों पर आदर्श विधा मंदिर के भैया बहिनों द्वारा रंगोली बनाई गई सनातन धर्म के जयकारे लगाए गए।
प्रभात फेरी बावड़ी गेट पोद्दार गेट मुख्य बाजार नानसा गेट नाहर सिंह पार्क मंडी गेट होते हुए वापस विद्या मंदिर पहुंची प्रभात फेरी को मुख्य अतिथि जिला महामंत्री योगेंद्र मिश्रा पूर्व ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बंशीधर सैनी प्रधानाचार्य प्रबंध समिति कोषाध्यक्ष सीताराम घोड़ेला उपाध्यक्ष रामनिवास सैनी रामोतार सैन शिक्षिका इंदु शर्मा तहसील प्रभारी नरेश कुमार बागड़ी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट नवलगढ़ तहसील अध्यक्ष सुमन वर्मा ने बताया कि ट्रस्ट हिंदू सनातन संस्कृति को लेकर एसे आयोजन करवाता रहा है और इसी क्रम में हिंदू नववर्ष पर प्रभात फेरी का अयोजन तहसील प्रभारी नरेश बागड़ी के अथक प्रयासों से सफल आयोजन हुआ, आगे भी ट्रस्ट द्वारा एसे आयोजन निरन्तर जारी रहेंगे, प्रधानाचार्य ने अतिथियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर श्याम ताली कीर्तन मंडल नवलगढ़ सचिव विशाल पंडित आचार्य प्रहलाद वर्मा सागर वर्मा इंदु शर्मा हेमलता शर्मा ज्योति शर्मा नितिशा अग्रवाल याचिका सोनी पूजा सैनी दीपिका शर्मा भैया बहिनों ने भाग लिया।