[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

उदयपुरवाटी में प्रमाण पत्र के लिए नहीं हो रहे आवेदन:एसडीएम को ज्ञापन देकर की समाधान की मांग, 15 दिन से आ रही समस्या


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

उदयपुरवाटी में प्रमाण पत्र के लिए नहीं हो रहे आवेदन:एसडीएम को ज्ञापन देकर की समाधान की मांग, 15 दिन से आ रही समस्या

उदयपुरवाटी में प्रमाण पत्र के लिए नहीं हो रहे आवेदन:एसडीएम को ज्ञापन देकर की समाधान की मांग, 15 दिन से आ रही समस्या

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी पंचायत समिति क्षेत्र में लोगों के जाति और मूल निवास प्रमाण पत्र पिछले एक पखवाड़े से भी अधिक समय से नहीं बन रहे हैं। तकनीकी खामी के चलते ऑनलाइन आवेदन सबमिट नहीं हो रहे हैं। कुछ लोगों ने जिला कलेक्टर नीमकाथाना के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर समस्या का समाधान कराने की मांग की है।

जानकारी के अनुसार इन दिनों आरटीई के तहत बच्चों के प्रवेश आवेदन फार्म ऑन लाइन जमा किए जा रहे हैं। आवेदन करने वाले बच्चों के जाति और मूलनिवास प्रमाण पत्र की जरूरत भी पड़ती है। बच्चों के जाति व मूल निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अभिभावक ई मित्र पर जाते हैं तो उसमें झुंझुनूं और नीमकाथाना जिले में उदयपुरवाटी पंचायत समिति दिखाई नहीं दे रही है। ऑप्शन नहीं मिलने से आवेदन सबमिट नहीं हो रहे हैं। यह समस्या पिछले 15 दिन से चल रही है, जिससे आरटीई व केंद्रीय विद्यालय के लिए आवेदन करने वाले अभिभावक परेशान हो रहे हैं। एडवोकेट मोतीलाल सैनी के नेतृत्व में ताराचंद नांगल, अजय तसीड़, शोभाराम सैनी, दीपक सैनी, सुनील तंवर, वार्ड पंच सुनील शेरावत, जयसिंह, अंकित तंवर आदि ने एसडीओ को ज्ञापन देकर समस्या का समाधान करवाने की मांग की है।

Related Articles