जसरापुर में गणगौर को पानी पिलाती नव विवाहिताएं
जसरापुर में गणगौर को पानी पिलाती नव विवाहिताएं

जसरापुर : नव विवाहिताओं एवं युवतियों ने दोपहर गणगौर को पानी पिलाने के लिए म्हारी गौर तिसाई ओ राज गीत गाते हुए गणगौर के लिए पानी लाकर पिलाया। बुजुर्ग महिला संतरा देवी ने बताया कि पहले गणगौर के लिए कुआं, बावड़ी, जोहड़, तालाब से पानी लाकर गणगौर को पानी पिलाते थे लेकिन ये सब सूख जाने के बाद नल का पानी ही पिलाया जाता है और आटे की मोई, गेहूं चना की गोगरी, मिठाई का भोग लगाया।
पानी पिलाने के बाद नव विवाहिताओं एवं युवतियों ने अलग-अलग गीतों पर नृत्य किया। इस अवसर पर निशा देवी, सुनीता देवी पुरोहित, किरण देवी, अंजू देवी, कृष्णा देवी, लीला देवी सैनी, सोनू, चंचल प्रियंका, बबीता, निशा योगी, अर्चना, अंजलि, रंजना देवी, खुशी आदि मौजूद थीं।