गणगौर उत्सव को लेकर राजपूत समाज की बैठक
गणगौर उत्सव को लेकर राजपूत समाज की बैठक
खेतड़ी नगर : केसीसी के थर्ड सेक्टर स्थित राजपूत धर्मशाला में गणगौर महोत्सव को लेकर राजपूत समाज की बैठक हुई। अध्यक्षता शम्भू सिंह ने की। बैठक के दौरान गणगौर महोत्सव को लेकर चर्चा की गई। श्यामसिंह चौहान ने बताया कि 11 अप्रैल को गणगौर महोत्सव धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि 11 अप्रेल शाम चार बजे राजपूत धर्मशाला से ईशर गणगौर की झांकी नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए निकाली जाएगी। इस मौके पर महामंत्री श्यामसिंह चौहान, महाबीर सिंह, सुनील सिंह चिरानी, रविन्द्र सिंह तंवर, शंकर सिंह शेखावत, रामबीर सिंह, दलीप सिंह आदि समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे।