[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रात को अवैध बजरी खनन करने पर जेसीबी व दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त, चार लोग गिरफ्तार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्य

रात को अवैध बजरी खनन करने पर जेसीबी व दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त, चार लोग गिरफ्तार

रात को अवैध बजरी खनन करने पर जेसीबी व दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त, चार लोग गिरफ्तार

नीमकाथाना : डीएसटी व सदर पुलिस ने काटली नदी क्षेत्र में गुहाला के पास ढाणी आवड़ी में रात को अवैध रूप से बजरी खनन करते हुए जेसीबी मशीन, दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सीआई विजय सिंह ने बताया कि एसपी प्रवीण नायक नूनावत के निर्देश पर जिले में अवैध बजरी खनन के खिलाफ अभियान चलाया गया है।

इसमें एएसपी गिरधारीलाल शर्मा व पुलिस उपअधीक्षक अनुज डाल के निर्देशन में जिला स्पेशल टीम व सदर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए काटली नदी क्षेत्र में रात को हो रहे अवैध बजरी खनन पर कार्रवाई की। डीएसटी प्रभारी सरदारमल ने बताया कि रात्रि को सूचना पर अवैध बजरी खनन पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया। रात के अंधेरे में जैसे ही डीएसटी व सदर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो बजरी माफिया भागने लगे। गुहाला के पास ढाणी आवड़ी में नदी के ऊपरी क्षेत्र में अवैध रूप से बजरी खनन हो रहा था।

पुलिस ने मौके से उदयपुरवाटी के पचलंगी की ढाणी कालाभाटा निवासी रोहिताश पुत्र बीरबलराम सैनी, नवोड़ा जहाज निवासी बृजमोहन पुत्र पूरणमल सैनी, कालशा जहाज निवासी नानगराम पुत्र कालूराम गुर्जर, नयामाला मावता निवासी बद्रीप्रसाद पुत्र बनवारीलाल सैनी को गिरफ्तार किया। चारों आरोपी जेसीबी मशीन की मदद से नदी के ऊपरी हिस्से में बजरी खनन कर रहे थे। पुलिस ने मौके से जेबीसी मशीन व दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की है। सीआई विजय सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।

नदी में बड़े पैमाने पर अवैध खनन: काटली नदी में बड़े पैमाने पर अवैध बजरी खनन हो रहा है। कार्रवाई के बावजूद खनन माफियाओं पर पूर्ण रूप से अंकुश नहीं लग सका है। इससे काटली नदी के अस्तित्व पर संकट खड़ा हो गया है। दैनिक भास्कर ने नदी कम होते बहावा क्षेत्र को लेकर खबर प्रकाशित की थी। नदी के अस्तित्व को बचाने के लिए कई सामाजिक संगठन भी आगे आए हैं।

इन गांवों में बड़े पैमाने पर अवैध खनन: काटली नदी में बाघोली, मावता, काटलीपुरा, घाट, जोधपुरा, नौरंगपुरा, सुनारी, कांकरिया, पापड़ा, पचलंगी व गुहाला में बड़े पैमाने पर दिन-रात अवैध बजरी खनन होता है। पुलिस कार्रवाई के बावजूद नदी में कई जगहों पर चोरी- िछपे बजरी खनन हो रहा था। काटली नदी से निकाली जाने वाली बजरी की अधिक डिमांड होने से यहां खनन माफिया बड़े पैमाने पर अवैध खनन करते हैं।

रात के अंधेरे में हुई खनन माफियाओं पर कार्रवाई: काटली नदी में अवैध बजरी खनन की सूचना पर डीएसटी व सदर पुलिस की टीम ने रात के अंधेरे में खनन माफियाओं पर कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम में सीआई विजय सिंह, स्पेशल टीम प्रभारी उपनिरीक्षक सरदारमल, हैड कांस्टेबल सुनिल कुमार, दिनेश कुमार, सत्यप्रकाश, बलवीर, राजेश कुमार, रामूराम, माडूराम, रोहिताश, संजय व विद्याधर शामिल थे।

Related Articles