स्वीप गतिविधि के तहत मानव श्रृंखला बनाकर किया मतदाताओं को जागरूक
स्वीप गतिविधि के तहत मानव श्रृंखला बनाकर किया मतदाताओं को जागरूक

झुंझुनूं : लोकसभा आम चुनाव: 2024 को लेकर निवार्चन अधिकारी चिन्मयी गोपाल के निर्देशानुसार इन दिनों जिलें में स्वीप गतिविधियों के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम इन दिनों चरम पर है। इस कड़ी में रविवार को हंसासरी स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मानव श्रृंखला बनाकर मतदाताओं को जागरूक किया गया। स्वीप गतिविधि के अन्तर्गत विधालय के समस्त स्टाफ एवं विधार्थियों ने मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विधालय के प्रधानाचार्य विकास रुहिल ने स्टाफ एवं विधार्थियों को निर्भीक होकर मतदान करने एवं करवाने हेतु सुझाव दिया।