7 एवं 14 अप्रैल को आयोजित होगा ‘‘आओ बूथ चलें अभियान‘‘
मतदाताओं को पीले चावल बांटकर देंगे मतदान करने का न्यौता

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : लोकसभा आम चुनाव के तहत 7 अप्रेल एवं 14 अप्रेल को मतदान केन्द्रों पर ‘‘आओ बूथ चले अभियान‘‘ प्रारम्भ किया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी चिन्मयी गोपाल ने इस संबंध में विशेष कार्ययोजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए हैं। इस बार मतदाताओं को पीले चावल बांटकर मतदान दिवस को मतदान केन्द्र पर पंहुचकर अपने मताधिकारा का प्रयोग करने के लिए न्यौता दिया जाएगा। उन्हाेंने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विभिन्न गतिविधियां आायोजित कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जाएगा। अभियान के तहत मतदान केंद्रों पर मतदाता मार्गदर्शिका, जिला निर्वाचन अधिकारी की मतदाता के नाम पाति, कुंकुम पत्रिका, पीले चावल और मतदाता पर्ची के वितरण सहित अन्य गतिविधियां होंगी। वोटर गाइड में ईवीएम और वीवी पैट का उपयोग करते हुए वोट देने की प्रक्रिया भी बताई जाएगी। वोटर गाइड में चित्रों के जरिए मतदाता ईवीएम से कैसे मतदान करें और सुविधा ऎप की जानकारी दी गई है।