दो दिवसीय इनोवेशन, डिजाइन एंड एंटरप्रेनरशिप बूटकैम्प का समापन:एन के जैन बोले- नवाचार, डिजाइन, श्रम, कानून और मार्केटिंग ये पांच गुण सफल उद्यमी बनने के लिए आवश्यक
दो दिवसीय इनोवेशन, डिजाइन एंड एंटरप्रेनरशिप बूटकैम्प का समापन:एन के जैन बोले- नवाचार, डिजाइन, श्रम, कानून और मार्केटिंग ये पांच गुण सफल उद्यमी बनने के लिए आवश्यक

जयपुर : शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के इनोवेशन सेल और अपेक्स युनिर्वसिटी, जयपुर की ओर से केंद्रीय विद्यालयों के स्टूडेंट् इनोवेटर्स, टीचर्स और प्रिसिंपलों के लिए आयोजित दो दिवसीय इनोवेशन, डिजाइन एंड एंटरप्रेनरशिप बूटकैम्प का शुक्रवार को समापन हुआ।
सीतापुरा स्थित अपेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टैक्नोलोजी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द एम्प्लायर एसोसिएशन ऑफ़ राजस्थान के अध्यक्ष एन के जैन, विशिष्ट अतिथि महावीर शर्मा और अपेक्स युनिर्वसिटी के चेयरपर्सन डॉ रवि जूनीवाल शामिल हुए। मुख्य अतिथि एनके जैन ने अपने भाषण में कहा कि सफल उद्यमी बनने के लिए पांच गुणों का होना आवश्यक है, जो हैं नवाचार, डिजाइन, श्रम, कानून और विपणन।

उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी नवाचार को सफल बनाने के लिए हमें लीक से हटकर विचार करने की आवश्यकता होती है। शिक्षकों को छात्रों की रचनात्मकता और नवीन विचारों को प्रोत्साहित करना चाहिए ताकि वे अधिक रोजगार योग्य बन सकें। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि महावीर शर्मा ने कहा कि किसी भी इनोवेशन,प्रोजेक्ट और सर्विस की सफलता उसके डिजाइन पर निर्भर करती है साथ ही साथ उन्होंने यह बताया कि स्टाइडेंट्स के अंदर एंटरप्रेनरशिप स्किल्स डालने के लिए उन्हें ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिकल नॉलेज प्रदान किया जाए और फील्ड एक्सपर्ट्स के अनुभव साझा किए जाने चाहिए। अपेक्स यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन डॉ. रवि जूनीवाल ने कहा कि इससे सहयोग और इंटरेक्टिव शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा जो कि आज के गतिशील व्यवसायिक परिदृष्य में आगे बढ़ने के लिए प्रशिक्षित करेगा।

बूटकैम्प के दौरान अलग-अलग टेक्निकल सेशन भी हुए जिसमें देशभर से आये इनोर्वटर्स, उद्योगपति व शिक्षाविदो ने सम्बोधित किया। डॉ. शीनू जैन ने बताया कि कैसे इनोवेशन को सफल बनाने के लिए उस पर गहन रिसर्च का काम होना चाहिए और किसी भी व्यवसाय की सफलता इस बात पर निर्भर करती है के उसके ग्राहक कितने संतुष्ट है।
अपेक्स युनिर्वसिटी के डायरेक्टर वेदांशु जूनीवाल ने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में उच्च शिक्षा संस्थानों और स्कूलों में छात्र इनोवेटर्स और इनोवेशन एम्बेसडरो की इनोवेशन, डिजायन और एंटरप्रेनरशिप को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद, स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग, सीबीएसई व एन.सी.ई.आर.टी. के साथ संयुक्त रूप से आयोजित किया गया। इस दो दिवसीय आईडीई बूटकैम्प में देशभर से 200 से अधिक पीएम श्री विद्यालयों के टीचर्स प्रिसिंपल और स्टूडेन्ट इनोवेटर्स ने भाग लिया। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा पूरे देश के 14 राज्यों में 18 नोडल सेन्टर यह बूटकैंप आयोजित करने के लिए बनाए गए जिसमें राजस्थान में अपेक्स युनिर्वसिटी, जयपुर को इस आईडीई बूटकैम्प के लिये चुना गया है।