[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शिक्षा के लिए काम करने वाले भामाशाह का किया सम्मान:समारोह में संस्था प्रधानों ने की विकास कार्यों की मांग, दानदाता ने किए एक करोड़ के काम मंजूर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

शिक्षा के लिए काम करने वाले भामाशाह का किया सम्मान:समारोह में संस्था प्रधानों ने की विकास कार्यों की मांग, दानदाता ने किए एक करोड़ के काम मंजूर

शिक्षा के लिए काम करने वाले भामाशाह का किया सम्मान:समारोह में संस्था प्रधानों ने की विकास कार्यों की मांग, दानदाता ने किए एक करोड़ के काम मंजूर

उदयपुरवाटी : शहर की सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में प्रतिभाओं और राष्ट्रीय कार्यक्रमों में भाग लेने वाले बच्चों को 38 साल से पुरस्कार देने वाले प्रवासी भामाशाह का बुधवार को सम्मान किया गया। राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में आयोजित इस समारोह के दौरान भी सरकारी स्कूलों के संस्था प्रधानों ने भामाशाह से जो मांग की। उन्होंने उसे हाथोहाथ मंजूर कर दिया। इस मौके करीब एक करोड़ के कार्यों की घोषणा की गई।

जानकारी के अनुसार मिश्री देवी सत्यनारायण खैराड़ी चेरीटेबल ट्रस्ट उल्लास नगर के मुख्य ट्रस्टी महेश खैराड़ी और उनकी पत्नी सुमन लता खैराड़ी का सरकारी स्कूल में सम्मान समारोह रखा गया। बस स्टैंड से स्कूल तक कई जगह बाजार में उनको माला व साफा पहनाकर अभिनंदन किया गया। उनके साथ ट्रस्टी शिवकुमार धनूका और उनकी पत्नी सरिता धानूका का भी अभिनंदन किया गया।

इस मौके स्कूल की प्रिंसीपल प्रतिभा सैनी ने स्कूल में मरम्मत करवाने, आरसीसी सेड बनवाने के लिए आग्रह किया। बालिका विद्यालय के प्रिंसीपल बीएल महरिया ने बालिकाओं के लिए वाटर कूलर, आरओ, शौचालय आदि की जरुरत बताई। जमात स्कूल में एक कमरा व शौचालय आदि की मांग की गई। राजकीय आदर्श उप्रावि में भवन सुधार, न्यू उदयपुरवाटी सीसै स्कूल में हॉल निर्माण, धनावता स्थित गौ चिकित्सालय में कमरा निर्माण आदि की मांग रखी गई। भामाशाह खैराड़ी ने सभी कार्य कल से ही शुरू करवाने के लिए पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीनारायण बड़ीवाल को निर्देश दे दिए। उन्होंने कहा कि बड़ीवाल की देखरेख में सभी कार्य करवाए जाएंगे।

समारोह में रामजीवन शाह, सीबीईओ आत्माराम, ललित जोशी, ताराचंद मित्तल, बद्रीप्रसाद तंवर आदि ने विचार प्रकट किए। स्कूली बालिकाओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर पूर्व पार्षद प्रेमलता शर्मा, एडवोकेट मोतीलाल सैनी, प्रिंसीपल संगीता मीणा, कैलाश चेजारा, कैप्टेन छोटूसिंह शेखावत, एसीबीईओ बृजलाल देवठिया, एडवोकेट रणवीर सिंह, गंगाराम मौर्य, महेश बड़ीवाल, रवि बड़ीवाल, कैलाश, रंजना शर्मा, प्रियंका मीणा, राजेश जांगिड़, रचना, दीनदयाल चायल, रामाकांत शर्मा, पूर्व सरपंच शिवपाल सैनी, दलीप असवाल आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन राजेंद्रसिंह शेखावत ने किया।

Related Articles