मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन
जागरूकता रैली निकालकर दिया मतदान का संदेश

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता
हरडिया -खेतड़ी : खेतड़ी उपखण्ड क्षेत्र के हरडिया गांव में बुधवार को शहीद मोहर सिंह राउमावि हरडिया में बीएलओ सुरेश चंद्र टेलर व सीएलसी प्रभारी नेमीचंद के मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली को संबोधित करते हुए नेमीचंद ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदाता को जागरूक रहकर अपने मत का सही उपयोग करना चाहिए। रैली के माध्यम से युवाओं को प्रेरित करते शत-प्रतिशत मतदान करने का संकल्प पत्र भरवाए गए। साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाली 19 अप्रैल को हमें लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए निर्भय होकर शत-प्रतिशत मतदान करना चाहिए। संविधान ने प्रत्येक भारतीय को अधिकार दिए हैं जिसके लिए मतदाता को जागरूक रहना चाहिए। विधालय के बच्चों ने अपने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर रैली निकालकर लोगों को मतदान करने का संदेश दिया। इस मौके पर विधालय स्टाफ सहित सनोज मान, रामाकांत वर्मा, राजवीर, सुनील कुमार, रमेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।