सी-विजिल मोबाइल ऐप की दी जानकारी
सी-विजिल मोबाइल ऐप की दी जानकारी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता
खेतड़ी : स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय खेतड़ी में बुधवार को विधार्थियों को भारत सरकार के निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए ऐप की जानकारी खेतड़ी सीआई भंवरलाल कुमावत ने दी। भंवरलाल कुमावत ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र देश होने के नाते भारत में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) को सख्ती से लागू करने की आवश्यकता है। पिछले कई चुनावों से, प्रवर्तन तंत्र को लागू किया गया है जिसका उपयोग उल्लंघन करने वालों की पहचान करने और उनके खिलाफ उचित कार्रवाई करने के लिए किया जाता है। अब तक, आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतों पर अक्सर तुरंत कार्रवाई नहीं की जाती थी, जिसके कारण उल्लंघन करने वाले कार्रवाई दस्तों के चंगुल से बच निकलते थे। साथ ही, चित्रों, ऑडियो या वीडियो के रूप में किसी भी दस्तावेजी सबूत की कमी के कारण इसे शिकायत को सत्यापित करने में बाधा के रूप में देखा गया था। इसके अलावा, भौगोलिक स्थिति विवरण की सहायता से उल्लंघन की घटना के दृश्य की त्वरित और सटीक पहचान करने के लिए एक मजबूत प्रतिक्रिया प्रणाली के न होने से उल्लंघनकर्ताओं को पकड़ने में चुनाव अधिकारियों की क्षमता बाधित हुई।
सी-विजिल नागरिकों को चुनाव के दौरान रिश्वतखोरी, मुफ्त उपहार, शराब वितरण,अनुमत समय से अधिक देर तक लाउडस्पीकर बजाने जैसे आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की रिपोर्ट करने का अधिकार देता है। एक साधारण मोबाइल ऐप का उपयोग करके, नागरिक लाइव फोटो या वीडियो को कैप्चर करता है। उल्लंघन का स्पष्ट प्रमाण मिलते ही चुनाव तंत्र तुरंत हरकत में आ जाता है। प्रत्येक सी-विजिल मामले पर कार्रवाई की जाती है और 100 मिनट की समयावधि में की गई कार्रवाई के साथ जवाब दिया जाता है। इस मौके पर प्राचार्य महिपाल कुमावत,एस आई बनवारीलाल यादव, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष विजेश शाह सहित महाविद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा।