[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नामांकन सभा में डोटासरा ने किया डांस,VIDEO:बोले-मदन दिलावर से जेल में मिलने जाएंगे; मेरे गिरेबान की तरफ झांक कर देखो


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़बाड़मेरराजस्थानराज्य

नामांकन सभा में डोटासरा ने किया डांस,VIDEO:बोले-मदन दिलावर से जेल में मिलने जाएंगे; मेरे गिरेबान की तरफ झांक कर देखो

नामांकन सभा में डोटासरा ने किया डांस,VIDEO:बोले-मदन दिलावर से जेल में मिलने जाएंगे; मेरे गिरेबान की तरफ झांक कर देखो

बाड़मेर : कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा बुधवार को बाड़मेर के आदर्श स्टेडियम में अलग अंदाज में दिखे। डोटासरा ने कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल की नामांकन सभा में बाबा रामसा पीर के सॉन्ग पर जमकर डांस किया और गले में पहना गमछा हवा में घुमाकर विक्ट्री का सिंबल दिखाया। डोटासरा के साथ पूर्व सीएम अशोक गहलोत और नेता प्रतिपक्ष समेत कई कांग्रेसी नेता भी मंच पर मौजूद थे।

सभा के दौरान डोटासरा ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावार के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मदन दिलावर ने अगर मां का दूध पिया है, तो डोटासरा के गिरेबान की तरफ झांक कर देखो। मैं किसान और अध्यापक का बेटा हूं।

उन्होंने कहा- बीजेपी में आरएसएस के नायाब हीरो मदनलाल दिलावर हैं। जो शिक्षा मंत्री हैं। वो कह रहे हैं कि अशोक गहलोत और गोविंद सिंह डोटासरा जेल जाएंगे। हां जेल तो जाएंगे, लेकिन दिलावर आप जेल में होंगे तो आपसे मिलने जाएंगे।

नामांकन सभा में राजस्थानी गीतों पर डांस करते गोविंदसिंह डोटासरा व अन्य नेता।
नामांकन सभा में राजस्थानी गीतों पर डांस करते गोविंदसिंह डोटासरा व अन्य नेता।

डोटासरा बोले तीन काम ही कर रहे भजनलाल
सभा में डोटासरा ने सीएम भजनलाल पर तंज कसते हुए कहा कि एक मूवी अली बाबा चालीस चोर है। जिसमें चोर बोलते हैं खुल जा सिम-सिम और चोर अंदर घुस जाते हैं। वैसे के वैसे वसुंधरा राजे के हाथ में राजनाथ सिंह ने एक पर्ची दी और पर्ची खुली और एक मुख्यमंत्री जी निकलकर आए। उनका नाम भजनलाल शर्मा जी है। सीएम भजनलाल तीन काम कर रहे हैं, सुबह भ्रमण के लिए निकलेंगे। झूठे भाषण देंगे और लोगों को भ्रमित करने का काम करेंगे। भ्रमण का मुख्यमंत्री, भाषण का मुख्यमंत्री और भ्रमित करने का मुख्यमंत्री हैं। इसके अलावा कल परसों आईएएस और आरएएस की लिस्ट आई। भजनलाल जी जोधपुर आए हुए थे। उनके पीए ने सर्किट हाउस में बोला कि मुख्यमंत्री जी और मुख्य सचिव ने आईएएस और आरएएस की लिस्ट निकाल ली है। तब भजनलाल ने उससे पूछा कि अपने वाले हुए या नहीं। तो मुख्यमंत्री क्यों बने। जो काम पहले करते थे वो ही वे अब करते।

अशोक गहलोत बोले- करप्ट लोगों को भर्ती कर रही बीजेपी
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा- देश के हालात चिंताजनक हैं। बेरोजगारी और महंगाई बढ़ती जा रही है। गरीब-अमीर के बीच खाई बढ़ती जा रही है। करप्ट लोगों को बीजेपी भर्ती कर रही है। बीजेपी में जाते ही वो ही लोग साफ छवि के हो जाते हैं। अमेरिका, जर्मनी ने भारत के हालात पर चिंता जताई है। कांग्रेस के खाते बंद कर दिए। इस पर यूएनओ ने भी ऐतराज जताया है। गहलोत ने कहा- देश में जो हो रहा है, वो लोकतंत्र को कमजोर करने, खत्म करने के लिए हो रहा है। हालात बड़े गंभीर हैं। ये चुनाव देश के भविष्य का है। ये चुनाव लोकतंत्र को बचाने का है। ये चुनाव संविधान को बचाने का है। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि सीएम भजनलाल कह रहे है कि 100 दिन में 75 प्रतिशत काम पूरे कर लिए। उन्होने चैलेंज देते हुए कहा कि वे मुझसे एक बार डिबेट कर लें।

पायलट और हेमाराम ने की बंद कमरे में चर्चा
कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल की नामांकन सभा में शामिल होने के लिए पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट मंगलवार को ही बाड़मेर पहुंच गए थे। उतरलाई एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी के घर पहुंचे और बंद कमरे में चर्चा की। ​​​​​बुधवार को कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल ने नामांकन पत्र दाखिल किया। फिर आदर्श स्टेडियम में नामांकन सभा की और इसके बाद रैली निकाली। नॉमिनेशन जमा करवाने के दौरान पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी, सालेह मोहम्मद, विधायक हरीश चौधरी मौजूद रहे। वहीं नामांकन सभा में पूर्व सीएम अशोक गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष सहित कई कांग्रेस नेता पहुंचे।

निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखित करते कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल।
निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखित करते कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल।

कार्यकर्ताओं से की मुलाकात इससे पूर्व मंगलवार की शाम को पायलट ने विधानसभावार कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से चर्चा। पायलट ने कार्यकर्ताओं से बाड़मेर की इस सीट के लिए चुनावी प्रचार और अन्य सभाएं करवाने के लिए कांग्रेस नेताओं को जुटने के लिए आह्वान किया।

कांग्रेस ने बाड़मेर सीट से उम्मेदाराम बेनीवाल को प्रत्याशी बनाया है तो भाजपा से कैलाश चौधरी मैदान में है। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी के आने से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है।
कांग्रेस ने बाड़मेर सीट से उम्मेदाराम बेनीवाल को प्रत्याशी बनाया है तो भाजपा से कैलाश चौधरी मैदान में है। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी के आने से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है।

बाड़मेर में त्रिकोणीय हुआ मुकाबला
बता दें कि बाड़मेर सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले की संभावना बढ़ गई है। यहां भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी की ओर से नामांकन दाखिल किया जा चुका है। जबकि निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विधायक रविंद्र सिंह भाटी की ओर से 30 मार्च को दो नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। हालांकि भाटी 4 अप्रैल को नामांकन सभा और रैली निकालेंगे। बाड़मेर में लोकसभा चुनाव को लेकर 4 अप्रैल काे नामांकन का अंतिम दिन है।

Related Articles