कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक:कहा – पंचायत स्तर पर पानी के कनेक्शन को नहीं काटा जाएगा
कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक:कहा - पंचायत स्तर पर पानी के कनेक्शन को नहीं काटा जाएगा

नीमकाथाना : नीमकाथाना कलेक्टर शरद मेहरा ने अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। कलेक्टर ने मौसमी बीमारियों के बढ़ते प्रकोप और मम्स रोग की रोकथाम के लिए लोगों में जागरुकता लाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर शरद मेहरा ने जलदाय विभाग और बिजली विभाग के अधिकारियों को पानी सप्लाई और बिजली कटौती दोनों का समय निश्चित कर ही पानी की सप्लाई देने के निर्देश दिए। जिससे सभी लोगों तक पानी पहुंच सके। हर ग्राम पंचायत में विकास अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में पानी की सप्लाई संबंधी रिपोर्ट गूगल शीट में तैयार करें और उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट से अवगत करवाये।
उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत स्तर पर पानी के कनेक्शन को काटा नहीं जाएगा, ताकि लोगों को पेयजल की कमी से जूझना नहीं पड़े। बिजली की सप्लाई नियमित रुप से करने, बिजली कटौती का समय निश्चित कर बार-बार अनावश्यक कटौती नहीं करने के निर्देश दिए। गर्मी के मौसम को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में विकास अधिकारी और शहरी क्षेत्रों में नगरपरिषद, नगरपालिका को पक्षियों और जानवरों के लिए पीने के पानी की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
बैठक में एडीएम अनिल महला, जिला परिषद एसीईओ मुरारी लाल शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी राधेश्याम योगी, जिला रसद अधिकारी संदीप गौड, सीएमएचओ विनय गहलोत, पीएमओ कमल सिंह शेखावत, बिजली विभाग एक्सईएन रामसिंह यादव और पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन राजेन्द्र सैनी सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे।