झुंझुनूं में 12 मतदान केंद्र को सजाया जाएगा:अलग-अलग थीम पर होगी सजावट, बेस्ट बूथ को निर्वाचन आयोग से मिलेगा पुरस्कार
झुंझुनूं में 12 मतदान केंद्र को सजाया जाएगा:अलग-अलग थीम पर होगी सजावट, बेस्ट बूथ को निर्वाचन आयोग से मिलेगा पुरस्कार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन आयोग ने खास तैयारी शुरू कर दी है। जिले के 12 मतदान केन्द्रों को विशेष थीम पर सजाया जाएगा। इस दौरान जो बूथ सबसे बेस्ट होगा, उसे सम्मानित किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी चिन्मयी गोपाल ने बताया- इन 12 मतदान केंद्रों में से 3 मतदान केंद्रों को आर्मी के तर्ज पर, 3 मतदान केंद्रों को शेखावाटी कल्चर, 3 मतदान केंद्रों को ग्रीन थीम पर और 3 मतदान केन्द्रों को स्थानीय तर्ज पर सजाया जाएगा। जो बूथ अपनी थीम में सबसे बेस्ट होगा, उसको सम्मानित किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में 56 मतदान केंद्र पूर्णतया महिलाओं द्वारा, 7 मतदान केन्द्र दिव्यांगजनों द्वारा और 56 मतदान केंद्र युवा कार्मिकों के द्वारा संचालित किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि जिस मतदान केंद्र पर पिछले चुनाव से सर्वाधिक वोटर टर्नआउट होगा, वहां के संबंधित बीएलओ को पुरस्कृत किया जाएगा।
मतदान केंद्रों की बनेगी विशेष कार्य योजना
जिला कलेक्टर ने 60 प्रतिशत से कम वोटर टर्नआउट वाले मतदान केंद्रों पर विशेष कार्य योजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित एआरओ को निर्देश दिए कि कम मतदान वाले बूथ पर मतदाताओं को घर-घर जाकर जागरूक किया जाए और कुमकुम पत्रिका वितरित की जाए।
उन्होंने अधिकारियों को स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत वोटवीर की बारात, मतदाता जागरूकता से संबंधित वोट वीर के कट आउट, होर्डिंग व बैनर लगाने, सेल्फी पॉइंट लगाने, भूतपूर्व सैनिकों की रैली, मैराथन व वॉकाथॉन के आयोजन कराने के निर्देश दिए ।