जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : लोकसभा आम चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक दया निधान पाण्डे ने मंगलवार को खेदड़ों की ढाणी, झाझडियों की ढाणी, घरडू की ढाणी, रामनाथपुरा, लाम्बा गोठड़ा, खुडाना, बगड, सोती के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया और वहां की मूलभूत सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त कर संबंधित बीएलओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान वोटर लिस्ट को अपडेट रखने के संबंध में भी दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान लाईजनिंग ऑफिसर शीशराम जाखड, पिलानी तहसीलदार कमलदीप पूनियां, बुहाना तहसीलदार धमेन्द्र यादव, झुंझुनूं तहसीलदार सुरेन्द्र चौधरी, रविन्द्र सिंह, सेक्टर ऑफिसर डॉ अशोक ढाका, डॉ. मुकेश जोशी, डॉ. धूव्र प्रकाश, डॉ. कृष्णदत व सभी बीएलओ उपस्थित रहे।