खेतड़ी : मेहाड़ा जाटुवास में चल रही जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हो गया। जिला फुटबॉल एसोसिएशन झुंझुनूं और नवयुवक मंडल मेहाडा जाटूवास के संयुक्त तत्वावधान में फुटबॉल चैंपियनशिप 2024 अंडर 20 प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया था।
जिला फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव महेंद्र सिंह बिजारणियां ने बताया कि प्रतियोगिता के दूसरे दिन दो सेमीफाइनल और एक फाइनल मैच का आयोजन करवाया गया। पहला सेमीफाइनल मैच मेहाडा जाटूवास और मुरादपुर टीम के बीच हुआ। जिसमें मुरादपुर की टीम विजेता रही। दूसरा सेमीफाइनल मैच चैलासी और मेहाडा गुर्जरवास की टीम के बीच हुआ। जिसमें मेहाडा गुर्जरवास की टीम विजेता रही। फाइनल मैच मुरादपुर और मेहाडा गुर्जरवास की टीम के बीच खेला गया। जिसमें मुरादपुर की टीम विजेता रही। जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन कर राज्य स्तर पर ट्रायल करवाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि आज के समय में युवा परंपरागत खेलों से दूर होता जा रहा है। इस प्रकार के खेलों का ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजन होने से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे आने में बेहतर अवसर मिल पाते हैं। अधिकांश गांवों में खेल की सुविधाएं नहीं होने के कारण खिलाड़ियों को आगे बढ़ने में मौका नहीं मिल पाता है। खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में प्रेरित करने के लिए सरकार को महत्वपूर्ण कदम उठाने चाहिए तथा गांव-गांव में खेलों का माहौल बनाकर उच्च स्तरीय व्यवस्थाओं से युवाओं को उपलब्ध करवाई जानी चाहिए। युवाओं को अपने भविष्य को लेकर एक लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ना चाहिए एवं देश के महान महापुरुषों से प्रेरणा लेकर अपने जीवन को बेहतर बनाना चाहिए। इस दौरान अतिथियों ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी दी। इस मौके पर नवयुवक मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह गहलावत, पूर्व सरपंच होशियार सिंह, कुलदीप गहलावत, चिंटू गहलावत, सुभाषचंद्र, कैलाश चौधरी, अमित गहलावत,डॉ राजपाल, मनोज, थावरमल, सोनू, अजीत गहलावत समेत अन्य लोग मौजूद रहे।