[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मतदान के प्रति किया जागरुक:नारी शक्ति ने दिया मताधिकार का संदेश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीगोठड़ाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मतदान के प्रति किया जागरुक:नारी शक्ति ने दिया मताधिकार का संदेश

मतदान के प्रति किया जागरुक:नारी शक्ति ने दिया मताधिकार का संदेश

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता

गोठड़ा : खेतड़ी उपखंड के गोठड़ा पंचायत में मंगलवार को निर्वाचन विभाग की ओर से संचालित स्वीप गतिविधि के तहत महिला और बाल विकास विभाग की ओर से मतदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने ग्रामीण महिलाओं के साथ मिलकर मतदान करने के लिए डोर-टू-डोर संपर्क कर आमजन से लोकतंत्र के उत्सव में भाग लेने का आह्वान किया।

सीडीपीओ उमाकांत सुरोलिया ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया है। कार्यक्रम के दौरान आमजन को निर्वाचन आयोग के विभिन्न एप की जानकारी दी।

कार्यक्रम में शत प्रतिशत मतदान करने व करवाने के लिए शपथ ग्रहण करवाई। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों से मतदान के लिए संकल्प पत्र भी भरवाए गए। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विभिन्न स्थानों पर मतदाता जागरूकता बैनर भी लगवाए गए। इसके अलावा कस्बे के जिला परिवहन कार्यालय परिसर, सीबीईओ कार्यालय, राजकीय जयसिंह स्कूल सहित अन्य स्थानों पर मानव श्रृंखला बनाकर व जागरूक रैली का आयोजन कर मतदान प्रक्रिया में भागीदारी निभाने का आह्वान किया गया।

वहीं उपखण्ड के सेक्टर मुख्यालयों पर रैली, लोकगीत, मेहंदी, वोटर हैल्प लाईन एप डाऊनलोड गतिविधि का आयोजन कर लोगों को मतदान प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस मौके पर महिला बाल विकास अधिकारी उमाकांत सुरोलिया, कमलेश, रिचा, सुमन, सुरेश, कमला, उषा, संतोष, सुमन देवी, राजू, विनोद, सपना, संजू, राकेश देवी, रामकला, कविता, कमला, भतेरी देवी, कमलेश, अनिता, मंजू, विमला देवी सहित अनेक महिलाएं मौजूद थी।

Related Articles