अल मिस्बाह मस्जिद में दी रोजा इफ्तार की दावत
अल मिस्बाह मस्जिद में दी रोजा इफ्तार की दावत

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : अल मिस्बाह मस्जिद मूनबाग झुंझुनूं में रोज़ा इफ्तार की दावत का आयोजन किया गया। इफ्तार पार्टी में शहर के सैंकड़ों रोजेदारों ने शिरकत की ओर रब की बारगाह में अपने वतन के लिए अमनो-चैन की दुआएं की। इंतेज़ामिया कमेटी के जावेद भाई खिलजी, करमा इलाही, बबलू चौपदार और उनकी पूरी टीम ने इफ्तार पार्टी का शानदार इंतज़ाम किया। पार्टी में आए सभी रोजेदारों ने पूरी टीम को धन्यवाद दिया।