अतिक्रमण हटाने को लेकर नगर परिषद आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
अतिक्रमण हटाने को लेकर नगर परिषद आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : मदरसा बोर्ड जिलाध्यक्ष इमरान बडगुजर के नेतृत्व में नयासर के ग्रामवासियों ने अतिक्रमण हटाने को लेकर नगर परिषद आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि झुंझुनूं के वार्ड नम्बर 1 में दीनदयाल नगर में जोधपुरिया व सांसी समाज के लोगों ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर रखा है और साथ ही स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां उड़ा रखी है। ग्रामीणों ने ज्ञापन देकर जल्द से जल्द सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाने की मांग की है। इस अवसर पर सहदेव मास्टर, विजयपाल, विजेंद्र कस्वां, इम्तियाज व आजम सहित कई लोग मौजूद थे।