उदयपुरवाटी में ज्वेलरी व्यापारी से लूट का मामला:पुलिस ने एक और व्यापारी को किया गिरफ्तार, 40 लाख की लूट की वारदात को दिया था अंजाम
उदयपुरवाटी में ज्वेलरी व्यापारी से लूट का मामला:पुलिस ने एक और व्यापारी को किया गिरफ्तार, 40 लाख की लूट की वारदात को दिया था अंजाम

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी शहर में झुंझुनूं स्टेट हाइवे पर दो सप्ताह पहले व्यापारी पिता-पुत्र से करीब 40 लाख के जेवरात और नगदी लूटने के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। अब तक पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी हैं, लेकिन पुलिस ने अभी तक माल बरामद नहीं किया है।
थाना प्रभारी गोपाल लाल जांगिड़ ने बताया कि 19 मार्च को मंगलचंद सोनी और उसके बेटे अनिल सोनी की स्कूटी को टक्कर मारकर सोने चांदी के जेवरात और नगदी लूटकर ले जाने के मामले में देवीपुरा बणी निवासी ताराचंद मेघवाल पुत्र प्रभूदयाल को गिरफ्तार किया है। इससे पहले पुलिस ने चिराना निवासी राहुल पुत्र महेश को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी ताराचंद मेघवाल ने गाड़ी उपलब्ध कराने सहित कुछ कामों में मुख्य आरोपियों की मदद की थी। पुलिस ने अब तक दो सह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जबकि मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। मामले में मुख्य आरोपी हाथ नहीं लगने से अब तक ना माल बरामद हुआ है और ना ही पूरे मामले का खुलासा हुआ है।