CRPF की हार्ट अटैक से मौत:इलाज के लिए के जाते समय रास्ते में तोड़ा दम, होली पर छुट्टी लेकर आए थे घर
CRPF की हार्ट अटैक से मौत:इलाज के लिए के जाते समय रास्ते में तोड़ा दम, होली पर छुट्टी लेकर आए थे घर

चिड़ावा : चिड़ावा शहर के वार्ड 37 निवासी और सीआरपीएफ के जवान शंकरलाल की रविवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई। जिनका सोमवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा।
शंकरलाल 189 बटालियन बालांगिर, उड़ीसा में एसआई के पद पर तैनात थे। जानकारी के अनुसार पुरानी बस्ती निवासी एसआई शंकरलाल 23 मार्च 24 को होली पर छुट्टी लेकर घर आए थे। उनकी तबीयत खराब होने के कारण 28 मार्च को जयपुर के अस्पताल में दिखाया गया था। वहां से छुट्टी लेकर जवान शंकरलाल वापस घर आ गए।
रविवार को शंकरलाल की फिर से तबीयत खराब हो गई। जिसे घर के सदस्य उप जिला अस्पताल लेकर आए। मगर जवान ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जिसके शव को उप जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार होगा।