[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कार व डंपर की भिड़ंत में हैड कांस्टेबल गंभीर घायल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्य

कार व डंपर की भिड़ंत में हैड कांस्टेबल गंभीर घायल

कार व डंपर की भिड़ंत में हैड कांस्टेबल गंभीर घायल

नीमकाथाना : नीमकाथाना बाइपास पर कार व डंपर की सामने-सामने हुई भिड़ंत में दिल्ली पुलिस का हैड कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर किया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस का हैड कांस्टेबल प्यारेलाल नीमकाथाना होते हुए अपनी कार से जा रहा था।

अचानक सामने से तेज रफ्तार डंपर आ गया। बाइपास रोड पर कार व डंपर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। तेज धमाके के साथ कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। धमाके की आवाज सुनकर आस-पास के लोग बचाने दौड़े। कार सवार हैड कांस्टेबल प्यारेलाल गंभीर रूप से घायल हो गया था। वहीं डंपर चालक लोगों को आता देखकर भाग गया। लोगों ने घायल हैड कांस्टेबल को गाड़ी से बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया।

उसकी स्थिति खराब होने पर एम्बुलेंस से जयपुर भेजा गया। घायल हैड कांस्टेबल के साथ कोई नहीं था। ऐसे में एम्बुलेंस कार्मिकों की मदद से उसे जयपुर पहुंचाया गया। बाद में पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Related Articles