[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

लायन्स क्लब झुंझुनूं के अध्यक्ष डॉ.बबीता कुमावत, सचिव गोपाल कृष्ण गुप्ता, कोषाध्यक्ष किशन लाल जांगिड़ बने


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

लायन्स क्लब झुंझुनूं के अध्यक्ष डॉ.बबीता कुमावत, सचिव गोपाल कृष्ण गुप्ता, कोषाध्यक्ष किशन लाल जांगिड़ बने

लायन्स क्लब झुंझुनूं के अध्यक्ष डॉ.बबीता कुमावत, सचिव गोपाल कृष्ण गुप्ता, कोषाध्यक्ष किशन लाल जांगिड़ बने

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : बगड़ रोड़ स्थित पंसारी लायन्स मातृ शिशु-अस्पताल में रविवार अपरान्ह 12.15 बजे लायन्स क्लब झुंझुनूं की सभा क्लब अध्यक्ष डॉ.बबीता कुमावत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। सचिव भागीरथ प्रसाद जांगिड़ ने गत सभा की कार्यवाही पढकर सुनाई जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार की गयी। लायन्स क्लब झुंझुनूं की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी वर्ष 2024-25 जिसका कार्यकाल एक जुलाई 2024 से प्रारंभ होगा की सर्वसम्मति से घोषणा की गयी। क्लब संरक्षक एमजेएफ लायन सत्यनारायण शर्मा द्वारा प्रस्तुत नॉमिनेशन रिपोर्ट नवनिर्वाचित कार्यकारिणी वर्ष 2024-25 के लिए पढकर सुनाई।

जिसमें अध्यक्ष डॉ.बबीता कुमावत, सचिव गोपाल कृष्ण गुप्ता, कोषाध्यक्ष किशन लाल जांगिड़, पूर्व गवर्नर एमजेएफ लॉयन एस.के.केजड़ीवाल, संरक्षक एमजेएफ लॉयन एस.एन. शर्मा, क्लब एडमिनिस्ट्रेटर लायन डॉ.उम्मेद सिंह शेखावत, अध्यक्षीय सलाहकार लायन पी.एल. हलवाई एवं लायन नरेन्द्र व्यास, उपाध्यक्ष प्रथम लायन एमजेएफ डॉ. देवेन्द्र शेखावत, उपाध्यक्ष द्वितिय लायन योगेश खंडेलिया, उपाध्यक्ष तृतीय लायन शिवकुमार जांगिड़, सचिव लायन गोपाल कृष्ण गुप्ता, सह सचिव रघुनाथ प्रसाद पौद्वार, संयुक्त कोषाध्यक्ष एमजेएफ लायन डॉ.मनोज सिंह टीकेएन, लायन टेमर लायन मुबारिक अली पठान, टेल ट्विस्टर महिपाल सिंह, डायरेक्टर लायन डॉ.एन.एस.नरूका, भागीरथ प्रसाद जांगिड़, लायन अशोक सोनी, लायन रतनलाल शर्मा, लायन  शकुन्तला पुरोहित, लॉयन कैलाश चन्द्र सिंघानिया, लॉयन विश्वनाथ सोनी, लायन रामचन्द्र मोदी, लायन सीए पवन केडिया, श्याम सुन्दर जालान, चेयरमैन मेम्बरशिप ग्रोथ कमैटी लायन ओमप्रकाश जांगिड़, सदस्य मेंबर ग्रोथ कमेटी लायन सुरेश मोदी एवं लायन उत्तम तुलस्यान, ग्रेटर कमेटी में लायन एमजेएफ एस.एस.डालमिया, लायन विनोद सिंघानिया, लायन एमजेएफ राजेश गुप्ता, लायन सुरेंद्र केडिया, लायन एमजेएफ डॉ.उमर कुरैशी, लायन एम.डी.चोपदार, लायन विनिता शर्मा, लायन सुभाष प्रजापत, लायन बाबुलाल सोनी, ओमप्रकाश मूण्ड, प्रहलाद अग्रवाल एवं पीआरओ एमजेएफ लायन डॉ. डी. एन. तुलस्यान को नियुक्त किया गया है। सभा में अनेक क्लब सदस्यों ने अपनी भागीदारी दर्ज करवाकर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उनका स्वागत अभिनन्दन किया।

एक जुलाई 2024 से बनने जा रहे नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सचिव ने अपने उद्बोधन में कहा कि वे पूर्व क्लब संरक्षक एमजेएफ लायन स्व.डॉ.जे.सी.जैन के बनाये आदर्शो पर चलते हुए क्लब के सभी सदस्यों को टीम भावना के साथ लेकर लायन्स क्लब झुंझुनूं को सेवा कार्यो में और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने का भरपूर प्रयास करेगें। उन्होने क्लब द्वारा उनमें व्यक्त किये गये विश्वास के लिए भी सभी का आभार प्रकट किया।

Related Articles