देश की सीमाओं की सुरक्षा पर जाने वाले सैनिकों का सम्मान होना चाहिए : ज़ाकिर झुंझुनूंवाला
जनहित एकता समिति ने किया गागियासर के मो.समी का अग्निवीर सैनिक बनने पर सम्मान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : जबलपुर में हुवी अग्निवीर सैनिक भर्ती में गागियासर निवासी मो.समी खान पुत्र मंजू बानू सूबेदार जब्बार खां का अग्निवीर सैनिक में फाइनल सलेक्शन होने पर आज मस्जिद चौक पर जनहित एकता समिति अध्यक्ष जाकिर झुंझुनूंवाला के नेतृत्व में माला शॉल व मिठाई देकर ग्रामीणों की मौजूदगी में मो.समी का भव्य सम्मान समारोह किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्यातिथि जाकिर झुंझुनुवाला ने कहा कि देश की सीमाओं की सुरक्षा पर जाने वाले सैनिकों का सम्मान करने का सर्वसमाज का दायित्व बनता हैं। क्योंकि सैनिक हर पल अपनी जान को जोखिम में ड़ालकर देश सेवा को अपना धर्म मानता हैं और दुश्मन देशों से भारत की रक्षा के लिये शहादत देता हैं। इनका सम्मान समाज के लोगो को आगे बढ़कर करना चाहिए।
इस अवसर पर सम्मान करने वालो में भाजपा जिलामहामंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा लुक़मान खां, कप्तान सुभान खां, सुबे सवाई खां, सूबेदार जंगशेर खां, हवलदार यूनुस खां, हवलदार हबीब खां, गफ़ूर खां फौजी, यूसुफ खान फौजी, अहमद फौजी, मास्टर मुस्ताक खां, मास्टर महबूब खां, पहलवान रियासत खां, हवलदार असगर खां, मास्टर उम्मेद खां, मास्टर मुंशी खां, थानेदार उम्मेद खां, बाबू रशीद खां, बाबू अरमान खां, पूर्व प.स.सदस्य जुल्फिकार, इन्तेजार अली, फारूक खां, जुल्फिकार खां, अबीद खां, अजीज खां, सोयल खां, शाहरूख खान, समीर खां, हसन खां, मास्टर शौकत खां, जाफ़र खां सहित सभी ग्रामीणों ने माला पहनाकर मो.समी का सम्मान किया।