राजस्थान दिवस के अवसर पर जिले में होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
राजस्थान दिवस के अवसर पर जिले में होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : राजस्थान दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पर्यटन विभाग द्वारा जिले के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक देवेंद्र चौधरी ने बताया कि इस अवसर पर झुंझुनूं, मंडावा, नवलगढ़, महनसर, अलसीसर के पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों हेतु राजस्थानी लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। लोक कलाकारों द्वारा लोक नृत्य चंग ढफ, कठपुतली नृत्य, राजस्थानी लोकगीतों, कव्वाली आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । इस अवसर पर स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत उपस्थित लोगों को आगामी 19 अप्रैल के लिए मतदान के लिए भी जागरूक किया जाएगा ।