[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पिता की पुण्यतिथि पर किया रक्तदान शिविर का आयोजन:35 यूनिट ब्लड जुटाया; युवाओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पिता की पुण्यतिथि पर किया रक्तदान शिविर का आयोजन:35 यूनिट ब्लड जुटाया; युवाओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

पिता की पुण्यतिथि पर किया रक्तदान शिविर का आयोजन:35 यूनिट ब्लड जुटाया; युवाओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

झुंझुनूं : बेटों ने अपने पिता की पुण्यतिथि को मानव सेवा दिवस के रूप में मनाया। इस मौके पर झुंझुनूं के राजकीय बीडीके अस्पताल में गुरुवार को रक्तदान शिविर लगाया। शिविर में युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। करीब 35 यूनिट ब्लड एकत्रित हुआ।

झुंझुनूं के मण्ड्रेला निवासी पूर्व सरपंच राजकुमार सिंघल ने बताया कि पुण्यतिथि मानव सेवा के रूप में मनाई गई। खुशवेन्द्र सिंघल व अभिषेक सिंघल ने बताया कि राजकीय बीडीके अस्पताल में रक्त की कमी को देखते हुए रक्तदान शिविर लगाया गया।

युवाओं ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा
युवाओं ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा

खुशवेंद्र ने बताया कि उन्होंने दो दिन पहले पढ़ा था कि झुंझुनूं के सबसे बड़े अस्पताल राजकीय बीडीके अस्पताल में खून की कमी है। इसी को देखते हुए पिता की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर लगाने का फैसला किया। शिविर का उद्घाटन अस्पताल के पीएमओ डॉ संदीप पचार ने किया। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया।

रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा
रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा

उन्होंने कहा कि रक्तदान के माध्यम से कई लोगों की जिंदगी बचा सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि जरूरतमंद लोगों को जीवन दान मिलता है। डॉ. जितेन्द्र भांबू ने बताया कि जीवन बचाने के लिए खून चढ़ाने की जरूरत पड़ती है। दुर्घटना, रक्तस्राव, प्रसवकाल और ऑपरेशन आदि के साथ ही थेलेसिमिया, ल्यूकिमिया, हिमोफिलिया जैसे अनेक रोगों के रोगियों के शरीर को भी बार-बार रक्त की आवश्यकता रहती है, अन्यथा उनका जीवन खतरे में रहता है। इसलिए रक्तदान जरूर करें।

रक्तदान शिविर में आदित्य सिंघल, लक्ष्मण शर्मा, उमेश राज, अजय माहीच, कुलवंत मान, आशीष, राजकुमार गर्वा, अखिल, भीमसिंह, सचिन कुमार, राहुल सिंघल, सोनू समेत अनिल, हिमांशु, प्रमोद, रमेश, दीपक, नरेन्द्र, प्रमोद सिंघल व नरेन्द्र निर्मल समेत अन्य युवाओं ने रक्तदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

Related Articles