उदयपुरवाटी में प्रतिभाओं का किया सम्मान:सिल्वर मेडल पहनाकर किया प्रतिभाओं को सम्मानित, रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन
उदयपुरवाटी में प्रतिभाओं का किया सम्मान:सिल्वर मेडल पहनाकर किया प्रतिभाओं को सम्मानित, रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी में केंद्र सरकार और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत निशुल्क प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं का शुक्रवार को सम्मान समारोह मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी मोनिका ने सिल्वर मेडल पहनकर प्रतिभाओं को सम्मानित किया।
जानकारी के अनुसार शहर में जांगिड़ कॉलोनी स्थित आर्यन स्किल डेवलपमेंट सेंटर पर राजस्थान सरकार की ओर से युवाओं के लिए निशुल्क स्किल डेवलपमेंट प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी प्रकार यहां केंद्र सरकार की योजना के तहत प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इन दोनों कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली एक दर्शन से अधिक प्रतिभाओं को चांदी के मेडल, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी मोनिका सामोर ने कहा कि सरकार के पास इतने रोजगार नहीं है कि हर युवा को सरकारी नौकरी दी जा सके। सरकार का यह प्रयास रहता है कि ज्यादा से ज्यादा लोग अपना रोजगार करें। इसके लिए सरकार लाखों रुपए खर्च करके युवाओं को प्रशिक्षित करती है। जिससे कि प्राइवेट सेक्टर में और खुद के व्यवसाय में युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिल सके।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम के जिला प्रबंधक अमित रील, बैंक प्रबंधक देवकरण जांगिड़, एडवोकेट मोतीलाल जांगिड़ आदि ने भी विचार प्रकट किए। बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम निदेशक संजय जांगिड़ ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन मुरारी जांगिड़ ने किया। इस मौके पर बेबी बानो, चंद्रकला सैनी, राजेश कुमार, मुकेश गुर्जर, संजय सैनी, नरेंद्र कुमार, अजय वर्मा, दीपक बड़ीवाल, सुनीता कड़वासरा, कुमकुम शर्मा, प्रेरणा जांगिड़, जितेंद्र कुमार आदि मौजूद थे।