[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बच्चों में कृमि संक्रमण से होता है पोषण का नुकसान:पीएमश्री केंद्रीय स्कूल में कार्यक्रम आयोजित, 19 साल तक के बच्चों को दी दवा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बच्चों में कृमि संक्रमण से होता है पोषण का नुकसान:पीएमश्री केंद्रीय स्कूल में कार्यक्रम आयोजित, 19 साल तक के बच्चों को दी दवा

बच्चों में कृमि संक्रमण से होता है पोषण का नुकसान:पीएमश्री केंद्रीय स्कूल में कार्यक्रम आयोजित, 19 साल तक के बच्चों को दी दवा

चूरू : चूरू में बच्चों को कृमि संक्रमण से बचाने के लिए पीएमश्री केंद्रीय स्कूल में कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में एक से 19 साल तक के बच्चों और किशोरों को कृमि नाशक दवा दी गई। आरसीएचओ डॉ. राजेश गुप्ता ने बताया कि पेट में कृमि संक्रमण एक सामान्य समस्या है। कृमि आंतों में पैदा होकर शरीर के पोषक तत्वों को नष्ट कर देते हैं। इससे बच्चों में खून की कमी और कुपोषण की समस्या होती है।

सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा के अनुसार जो बच्चे दवा नहीं ले पाएंगे, उन्हें 29 अगस्त को मॉपअप दिवस पर दवा दी जाएगी। यह दवा जिले के सभी स्कूल, कॉलेज और आंगनबाड़ी केंद्रों पर नि:शुल्क उपलब्ध होगी। बीपीएम ओमप्रकाश प्रजापत ने दवा लेने का तरीका बताया। एक से दो साल के बच्चों को आधी गोली पीसकर पानी के साथ दी जाएगी। दो से तीन साल के बच्चों को एक पूरी गोली पीसकर और तीन से 19 साल के बच्चों को एक पूरी गोली चबाकर खानी होगी।

कार्यक्रम में केंद्रीय स्कूल के प्राचार्य कृष्ण सिंह चौहान, डॉ. मनीष बाजिया, डॉ. तरन्नुम बानो, डॉ. हिमांशु, सीडीपीओ चंद्रकला समेत कई अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles