राजकीय महाविद्यालय बुहाना में चलाया जा रहा मतदाता जागरूकता अभियान
राजकीय महाविद्यालय बुहाना में चलाया जा रहा मतदाता जागरूकता अभियान

जनमानस शेखावाटी ब्यूरो चीफ : आज़ाद अहमद खान
बुहाना : राजकीय महाविद्यालय बुहाना में चलाया जा रहा मतदाता जागरूकता अभियान, अभियान के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सुरेंद्र सिंह यादव की अगुवाई में महाविद्यालय प्रांगण में नए युवा मतदाताओं को वोटर हेल्पलाइन एप्प के माध्यम से वोटर पंजीकरण के बारे में जानकारी दी गई. कार्यक्रम में ई.एल.सी अधिकारी सहायक आचार्य डॉक्टर अनिल मावर ने छात्रों से मतदाता संकल्प पत्र भरवाये जिससे वो अपने मतदान के महत्व को समझ सके और कैंपस एंबेसडर पायल ने छात्रों को मतदान के प्रति जागरूक किया जिससे आगामी चुनाव में सभी विद्यार्थी बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभाये।
इस अवसर पर महाविद्यालय के सहायक आचार्य राकेश कुमार, राकेश कालावत, डॉ वीना रानी, डॉ संतोष शर्मा, कमल कुमार व समस्त छात्र-छात्राए उपस्थित रहे।