श्याम बाबा की शोभायात्रा निकाली, जयकारे लगाकर निशान अर्पित किए, ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा से किया स्वागत
श्याम बाबा की शोभायात्रा निकाली, जयकारे लगाकर निशान अर्पित किए, ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा से किया स्वागत

जनमानस शेखावाटी ब्यूरो चीफ : आज़ाद अहमद खान
खेतड़ी : खेतड़ी कस्बे में खाटूश्यामजी जाने वाले भक्तों की सेवा में लगे तीन दिवसीय शिविर के समापन के बाद राधे-राधे सेवा समिति के 11 सदस्यों ने बुधवार को रींगस से खाटूश्यामजी तक पदयात्रा कर बाबा के दरबार में 31 निशान फहराया। जहां समिति के सदस्य आरनव (बब्लू) सोनी ने अकेले 21 निशान लेकर चले। वहीं 11 वर्ष की छोटी बच्ची झलक गर्ग ने भी रींगस से खाटूश्याम पैदल यात्रा कर निशान लेकर रवाना हुई।
बालिका ने लगातार 4 घंटे चलकर यात्रा पूरी की। इस मौके पर आयुष शाह, नितिन गुप्ता, दिनेश कुमार शाह, सुमित गुप्ता, प्रवीण कुमार गुप्ता व चंचल गुप्ता सहित अन्य भक्त शामिल थे।