हरियाणा व राजस्थान पुलिस की हुई इंटर स्टेट:संयुक्त रूप से नाकाबंदी कर अपराधियों पर लगाई जाएगी लगाम, चुनाव में बरतेंगे विशेष निगरानी
हरियाणा व राजस्थान पुलिस की हुई इंटर स्टेट:संयुक्त रूप से नाकाबंदी कर अपराधियों पर लगाई जाएगी लगाम, चुनाव में बरतेंगे विशेष निगरानी

जनमानस शेखावाटी ब्यूरो चीफ : आज़ाद अहमद खान
खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के बसई के बाबा रामेश्वर मंदिर परिसर में गुरुवार देर शाम को हरियाणा व राजस्थान पुलिस की इंटर स्टेट क्राइम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में हरियाणा सीमा से लगने वाले राजस्थान के जिलों के पुलिस अधिकारियों ने भाग लेकर अपराधियों पर संयुक्त रूप से नाकाबंदी कर लगाम लगाने की सहमति हुई।
इस दौरान दोनों राज्यों के पुलिस अधिकारियों को अपराधियों की सूची भी आपस में आदान-प्रदान की हैं। खेतड़ी डीएसपी जुल्फीकार अली ने बैठक में भाग लेकर हरियाणा सीमा से लगे मेहाड़ा थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों से बैठक लेकर डीएसपी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीएसपी जुल्फीकार अली ने बताया कि अक्षर अपराधी क्राइम करने के बाद एक दूसरे राज्य में जाकर शरण ले लेते हैं, उन्हें पकड़ने में पुलिस को काफी परेशानी उठानी पड़ती है।
अपराधियों पर लगाम कसने के लिए हरियाणा में राजस्थान के पुलिस अधिकारियों के बीच एक स्टेट मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें दोनों राज्यों के आला अधिकारियों ने भाग लेकर अपराधियों को पकड़ने व आमद प्रस्त करने, संयुक्त रूप से नाकाबंदी करने व मेवात क्षेत्र से आने वाले अपराधियों की पहचान करने पर चर्चा की गई।
उन्होंने बताया कि आने वाले समय में दोनों राज्यों की तरफ से पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से नाकाबंदी की जाएगी। राजस्थान में अपराध कर हरियाणा में पनाह लेने वाले अपराधियों की पहचान कर उनकी तलाश की जाएगी। हरियाणा के ऐसे अपराधी जो राजस्थान में वारदात करने के बाद वांछित चल रहे हैं उनकी सूची पुलिस को सौंपी गई है, जिन्हें हरियाणा पुलिस की मदद से जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
मेहाड़ा थाने में बैठक लेकर डीएसपी ने बॉर्डर एरिया में प्रभावी रूप से गश्त करने, हरियाणा सीमा से लगे क्षेत्रों में स्थापित चौकियों में अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात करने वह अपराध पर पुलिस द्वारा त्वरित रूप से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में सीओ नारनौल हरदीप सिंह, थानाधिकारी निजामपुर जगदीश चंद्र, थानाधिकारी सदर नारनौल रविन्द्र सिंह, नांगल चौधरी थानाधिकारी देवेंद्र सिंह, खेतड़ी सीआई भंवरलाल कुमावत, मेहाड़ा थानाधिकारी राजवीर सिंह शेखावत, बबाई थानाधिकारी सरदारमल यादव और खेतड़ी नगर थानाधिकारी विजय कुमार सहित पुलिस अधिकारी मौजूद थे।