[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कार ने मारी ऊंट गाडी को टक्कर:बगड मठ के पास हुआ हादसा, घूमतु परिवार सवार था ऊंट गाड़ी पर, गाड़ी और कार क्षतिग्रस्त, ऊंट घायल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

कार ने मारी ऊंट गाडी को टक्कर:बगड मठ के पास हुआ हादसा, घूमतु परिवार सवार था ऊंट गाड़ी पर, गाड़ी और कार क्षतिग्रस्त, ऊंट घायल

कार ने मारी ऊंट गाडी को टक्कर:बगड मठ के पास हुआ हादसा, घूमतु परिवार सवार था ऊंट गाड़ी पर, गाड़ी और कार क्षतिग्रस्त, ऊंट घायल

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : लोहारू जयपुर स्टेट हाईवे पर गुरुवार रात करीब 9 बजे बगड़ थाना क्षेत्र के मठ गांव के पास हादसा हो गया। कार ने ऊंट गाड़ी को टक्कर मार दी। ऊंट गाडी और कार पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। ऊंट घायल हो गया। ऊंट गाड़ी में सवार लोगों के चोट आई है। घायलों को बगड PHC में ले जाया गया। एक व्यक्ति के ज्यादा चोट लगने झुंझुनूं रेफर कर दिया गया।

टक्कर से ऊंट गाड़ी रखा सामान सड़क पर बिखर गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। सड़क से ऊंट, गाड़ी और बिखरे सामान को हटवाया।

ऊंट गाड़ी में सवार परिवार नरहड झुंझुनूं की तरफ आ रहा था। पीछे से आई कार ने टककर मार दी।हादसे में ऊंट गाड़ी सवार बुलकाराम लुहार पुत्र मगलाराम उम्र 40 निवासी नहरड़, जड़ा देवी पत्नी बुलका राम उम्र 32, राकेश पुत्र गोपी उम्र 5 साल घायल हो गया। जिसे 108 एंबुलेंस की मदद से बगड़ CHC में भर्ती कराया। ऊंट गाड़ी सवार बुल्का राम की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने झुंझुनूं जिला अस्पताल रैफर कर दिया।

वहा मौजूद लोगों ने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ऊंट घायल हो गया। वहीं ऊंट गाड़ी और कार के परखच्चे उड़ गए।

कार सवार घटनास्थल से मौका पाकर फरार हो गए। वहीं ऊंट गाड़ी सवार हादसे में घायल हो गये।

इस दौरान घायल ऊंट गाड़ी सवार बुलका राम निवासी नहरड को बगड़ CHC में भर्ती कराया, मगर घायल की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद झुंझुनूं जिला अस्पताल रैफर कर दिया। बगड़ थानाधिकारी हेमराज ने बताया कि मठ के पास गुरुवार रात करीब 9 बजे हादसा हुआ। तुरंत मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

Related Articles