[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

परिवहन विभाग:ई-आरसी और ई-लाइसेंस का प्रिंट एक महीने तक फ्री मिलेगा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

परिवहन विभाग:ई-आरसी और ई-लाइसेंस का प्रिंट एक महीने तक फ्री मिलेगा

परिवहन विभाग:ई-आरसी और ई-लाइसेंस का प्रिंट एक महीने तक फ्री मिलेगा

जयपुर : परिवहन विभाग अब 1 अप्रैल से ई-आरसी और ई-लाइसेंस जारी करेगा। इसके लिए एक महीने तक विद्याधर नगर, झालाना और जगतपुरा परिवहन कार्यालय में ई-आरसी और ई-लाइसेंस के फ्री प्रिंट निकाल देंगे। अगर कोई पीवीसी कार्ड पर दोनों का प्रिंट लेना चाहेगा तो उसे 50 रुपए देने होंगे। हालांकि, अभी तक के जारी इस नोटिफिकेशन में इसका कोई जिक्र तक नहीं किया गया है।

इसके अलावा अगर किसी व्यक्ति ने स्थाई लाइसेंस के लिए आवेदन कर दिया है। आवेदन में उसने 200 रुपए की स्मार्ट कार्ड आरसी व लाइसेंस की फीस जमा करा दी और उसका लाइसेंस 1 अप्रैल से बाद जारी होगा ताे उसके 200 रुपए री-फंड होंगे।

वहीं, नए वाहन खरीद के दौरान टोहास की एक बुकलेट प्रत्येक व्यक्ति को दी जाती थी। इसके बदले में उन्हें 100 रुपए फीस के रूप में देने होते थे। 1 अप्रैल से अब टोहास की बुकलेट को खरीदने की जरूरत नहीं होगी।

प्रादेशिक परिवहन अधिकारी प्रथम के कार्यालय में गुरुवार को बैठक आयोजित की गई थी। इसमें ट्रांसपोर्ट कमिश्नर मनीषा अरोड़ा वीसी के माध्यम से जुड़ी थी। जहां पर उन्होंने इस नई व्यवस्था को लेकर जानकार सांझा की थी। इस दौरान आरटीओ प्रथम राजेश कुमार चौहान व द्वितीय धर्मेंद्र कुमार, एडिशन डीसीपी ट्रैफिक साउथ समीर दुबे, ई-मित्र संचालक, वाहन डीलर्स संघ सहित अन्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Related Articles