[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

हजरत सूफी असगर अली शाह में उर्स का आयोजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

हजरत सूफी असगर अली शाह में उर्स का आयोजन

संदल की स्स्म के साथ उर्स का आगाज

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

जई पहाड़ी : जई पहाड़ी में 22 मार्च को दरगाह हजरत सूफी असगर अली शाह में उर्स का आयोजन, जिसमें 21 मार्च को सुबह झंडा पेश किया गया। इस मौके पर पीर साहब, मोहम्मद इदरीश, मोहम्मद जीशान, राजेश, जुनैद, सुरेश, लायक अली, मुकेश, शौकत अली, एहसान अली, श्रीचंद सहित बहुत से जायरीन मौजूद रहे। शाम को असर की नमाज के बाद पीर मोहम्मद इदरीश साहब की सदारत में संदल की रस्म अदा की गई। उर्स के मौके पर जयपुर के जाने-माने कव्वाल द्वारा कव्वाली पेश की जाएगी। कल 22 मार्च को शुक्रवार जुम्मा को असर की नमाज के बाद फातिहा ख्वानी होगी। सज्जादा नशीन मोहम्मद इदरीश पीर साहब, दरगाह शरीफ साहब, मोहम्मद जीशान तमाम जिम्मेदारी हजरत की तरफ से और इंतजामिया कमेटी दरगाह हजरत सूफी असगर अली शाह जई पहाड़ी झुंझुनूं आपको दावत नामा पेश करती है।

Related Articles