नुआ के सैनिक सलीम खान को वीरता का मिला सेना मैडल-जाकिर झुंझुनूंवाला : शनिवार शाम को गांव के मुख्य बाजार में होगा सम्मान समारोह
नुआ के सैनिक सलीम खान को वीरता का मिला सेना मैडल-जाकिर झुंझुनूंवाला : शनिवार शाम को गांव के मुख्य बाजार में होगा सम्मान समारोह

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
नुआ-झुंझुनूं : सेना में जाकर वीरता बहादुरी एव साहस के साथ दुश्मन देशों से भारत की रक्षा करने में अपनी अलग ही पहचान रखने वाले शिक्षित गॉंव नुआ के ग्रेनेडियर सेंनिक सलीम खान को प्रयागराज में गुरुवार को उत्तरी कमांड के कमाण्डर लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिन्दर कुमार ने सलीम के पिता अज़ाज़नबी व माता नज़मा बानो एव धर्मपत्नी जोफ़िया नाज़ की मौजूदगी में बारामूला कश्मीर में लश्कर ए तय्यबा के दो कुख्यात आंतकवादियों को वीरता के साथ मारने पर सलीम के सीने पर सेना मैडल लगाकर सम्मानित किया गया। यह जानकारी देते हुवे जनहित एकता समिति अध्यक्ष जाकिर झुंझुनूंवाला ने बताया कि सलीम खान का शनिवार शाम पांच बजे गाँव आगमन पर जुलूस के साथ स्वागत किया जायेगा एव मुख्य बाजार में भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया हैं।