[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

किडनैपिंग की कहानी रच, दोस्त के साथ छात्रा, VIDEO:जहां छात्रा के हाथ पैर बांध खीचें फोटो देखिए वह जगह, मामला सामने आते ही इंदौर से निकली छात्रा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
कोटाटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

किडनैपिंग की कहानी रच, दोस्त के साथ छात्रा, VIDEO:जहां छात्रा के हाथ पैर बांध खीचें फोटो देखिए वह जगह, मामला सामने आते ही इंदौर से निकली छात्रा

किडनैपिंग की कहानी रच, दोस्त के साथ छात्रा, VIDEO:जहां छात्रा के हाथ पैर बांध खीचें फोटो देखिए वह जगह, मामला सामने आते ही इंदौर से निकली छात्रा

कोटा : कोटा के विज्ञानगर से जिस छात्रा की किडनैपिंग की रिपोर्ट उसके परिवार ने दर्ज करवाई थी, वह छात्रा इंदौर में अपने दोस्त के साथ उसके रूम पर रह रही थी। छात्रा के अपहरण की खबर जैसे ही वायरल हुई, सामने आया है कि वह इंदौर से अपने दोस्त के साथ निकल गई। छात्रा का उसके दोस्त के साथ का सीसीटीवी फुटेज भी इंदौर का सामने आया है। जिसमें वह अपने दोस्त के साथ जाती नजर आ रही है। इसमें दो युवक छात्रा को लेकर आते है। बताया जा रहा है कि यह वही रूम था जहां से छात्रा के फोटो वीडियो हाथ पैर बांध लिए गए थे और छात्रा के पिता को भेजे थे। इस मामले में कोटा पुलिस लगभग खुलासा कर चुकी है। हालांकि अभी छात्रा और उसका दोस्त दस्तयाब नही हो सके है। उनकी तलाश की जा रही है। कोटा पुलिस ने छात्रा की सूचना देने पर बीस हजार के इनाम की घोषणा भी की है। छात्रा अपनी मां के साथ 3 अगस्त को कोटा आई थी। मां उसी दिन शिवपुरी निकल गई। छात्रा तीन दिन कोटा में रही फिर यहां से इंदौर चली गई। इंदौर से जिस युवक को पुलिस ने राउंड अप किया है, उसने जानकारी दी है कि उसके बाद से छात्रा ज्यादातर इंदौर में ही रही है। वह अपने दोस्त हर्षित के साथ रहती थी। दिवाली पर वह घर गई थी। अभी छात्रा काव्या और हर्षित दोनों ही गायब है। जिनकी तलाश में पुलिस जुटी है। कोटा एसपी अमृता दुहन ने बुधवार को पीसी में भी छात्रा से अपील की कि वह जहां भी हो, नजदीकी पुलिस स्टेशन संपर्क करें।

राउंड अप किए दोस्त से निकले कई राज
कोटा पुलिस के सुत्रों ने बताया कि इंदौर से जिस युवक को पुलिस ने राउंड अप किया है उसने कई जानकारियां पुलिस को दी है। युवक ने पुलिस को बताया कि वह हर्षित नामक युवक का दोस्त है। छात्रा हर्षित की दोस्त है। ज्यादातर समय दोनों साथ ही रहे। राउंड अप किया युवक और छात्रा का दोस्त सागर के रहने वाले है। इंदौर में पहले से छात्रा उन्हें जानती थी। इसी के चलते उसके घरवालों ने उसे इंदौर से कोटा भेज दिया था। छात्रा ने यह प्लानिंग पहले ही कर ली थी कि कोटा में उसे रहना नहीं है। वह इंदौर ही वापस आएगी। कोटा में पहुंचते ही उसने कहा कि एडमिशन वह खुद करवा लेगी। जिसके बाद उसकी मां वापस लौट गई। घरवालों ने उसके अकाउंट में रूपए डलवा दिए। तीन दिन बाद छात्रा इंदौर चली गई और वहीं रहने लगी। इस दौरान उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर योजना बनाई। उसने बताया कि अगर उसके किडनेपिंग की जानकारी घरवालों को देंगे तो घरवाले रूपए दे देंगे। इसके बाद जिस युवक को राउंड अप किया है उसके कमरे की रसोई में ही छात्रा के हाथ पैर बांध की वीडियो फोटो बनाए गए। छात्रा ने यह फोटो खुद ने ही पिता को भेजे और रूपयों की डिमांड की।

अपना रूम खाली कर दोस्त के पास पहुंचे
पुलिस हिरासत में लिए गए युवक ने बताया कि हर्षित ने इंदौर में रूम ले रखा था। घटना से पंद्रह दिन पहले उसने अपना कमरा खाली कर दिया था और छात्रा के साथ वह युवके रूम पर पहुंच गया था। हर्षित को डर था कि जैसे ही इस तरह की घटना करेंगे, घरवाले शक करेंगे और हर्षित तक पहुंच सकते है। क्योंकि घरवालों को हर्षित के बारे में जानकारी थी। जैसे ही छात्रा के किडनेपिंग की सूचना सामने आई, कोटा पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की। उसके कनेक्शन तलाशे गए। इंदौर से संपर्क होने के चलते पुलिस ने इंदौर पुलिस की मदद ली। इंदौर पुलिस भी इस मामले की पड़ताल में लगी। इस दौरान छात्रा के इंदौर में देखे जाने की जानकारी लगी थी। पुलिस की तकनीकी टीमें भी जांच में जुटी थी। इन्हीं टीमों को कई अहम सुराग लगे और पुलिस हर्षित के दोस्त तक पहुंच गई।

Related Articles