रेल लाइन निरस्त करने की मांग:गोठड़ा के किसानों ने सीएम को दिया ज्ञापन, कहा – निजी कंपनी को फायदा देने के लिए डाली जा रही लाइन
रेल लाइन निरस्त करने की मांग:गोठड़ा के किसानों ने सीएम को दिया ज्ञापन, कहा - निजी कंपनी को फायदा देने के लिए डाली जा रही लाइन

नवलगढ़ : नवलगढ़ से गोठड़ा तक प्रस्तावित रेल लाइन निरस्त करने की मांग को लेकर किसानों ने एक बार फिर झुंझुनूं आए मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में बताया कि 20 जनवरी को इस बारे में अधिसूचना जारी हुई थी, उसके बाद लगातार किसान इस रेल लाइन का विरोध कर रहे हैं, किसान किसी भी कीमत पर एक इंच भी जमीन देने के लिए तैयार नहीं हैं। यह रेल लाइन निजी सीमेंट कंपनियों को फायदा देने के लिए डाली जा रही है। जबकि इससे किसानों को नुकसान होगा और उनके खेत बर्बाद हो जाएंगे। इससे पहले दो मार्च को भी सीएम को ज्ञापन दिया गया था। इस मौके पर जयकिसान आंदोलन के प्रदेशाध्यक्ष कैलाश यादव व विजेंद्र काजला समेत अन्य लोग मौजूद थे।