नहर की मांग को लेकर किसानों का धरना जारी:किसान नेताओं ने कहा – जब तक मांग पूरी नहीं हो जाती आंदोलन जारी रखेंगे
नहर की मांग को लेकर किसानों का धरना जारी:किसान नेताओं ने कहा - जब तक मांग पूरी नहीं हो जाती आंदोलन जारी रखेंगे

चिड़ावा : चिड़ावा सिंघाना सड़क मार्ग स्थित बस स्टैंड लाल चौक पर नहर मांग रहे किसानों का धरना किसान सभा के बैनर तले 79 वें दिन भी जारी रहा। धरने की अध्यक्षता प्रगतिशील किसान सूरताराम ढाढौत ने की।
इस मौके शेखावाटी नहर संघर्ष आंदोलन प्रवक्ता लोक कलाकार विजेंद्र शास्त्री ने कहा कि सरकार की मंशा में खोट के चलते किसान सड़क पर है।
किसान सभा के बजरंग बराला ने कहा कि भजनलाल दूसरी बार जिले में आएं हैं, लेकिन उन्हें किसान की हालत के संबंध में पूछने की फुर्सत ही नहीं है। लोकसभा चुनावों में किसानों की अनदेखी भाजपा को भारी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि किसान ने भी ठान लिया है कि नहर मिले बिना पीछे नहीं हटेंगे।
धरने पर बुधवार को किसान सभा के बजरंग बराला, तहसील अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, बनवारीलाल, सतपाल, जगराम, राजवीर, स्योबाई, बसन्ती, विनोद देवी, लालीबाई, काजल, सुबेसिंह, प्यारेलाल मैनाना, रामेश्वर, अन्तर सिंह, सौरभ, करण, मनोज, सुनिल, बनवारी झाबर, महेश, राजपाल, अनिल, रणवीर, रणधीर, महेन्द्र और सुनिल आदि उपस्थित रहे।